विज्ञापन

अमेरिका ही नहीं दुनिया के हर कोने में निशाना बने हैं इजरायली दूतावास, जानें कब कहां हुआ हमला

बुधवार को अमेरिका के वाशिंगटन में इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की उस समय हत्या कर दी गई, जब वो एक यहूदी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम से बाहर निकल रहे थे. आइए जानते हैं कि दुनिया में कहां-कहां इजरायली दूतावासों और उसके कर्मचारियों को निशाना बनाया गया.

अमेरिका ही नहीं दुनिया के हर कोने में निशाना बने हैं इजरायली दूतावास, जानें कब कहां हुआ हमला
नई दिल्ली:

अमेरिका के वाशिंगटन स्थित इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की बुधवार शाम एक यहूदी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम से बाहर निकलते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई.पुलिस ने कहा है कि इस घटना के संबंध में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद इस व्यक्ति ने 'फलस्तीन को आजाद करो' के नारे लगाए.आइए जानते हैं कि अब तक कितनी बार इजराइली दूतावास, इजराइली दूतावास के कर्मचारियों और इजराइली राजनयिकों को निशाना बनाया गया है. 

आठ सितंबर, 1969: नीदरलैंड के हेग और जर्मनी के बॉन में स्थित इजरायली दूतावासों और बेल्जियम के ब्रुसेल्स में एक इजरायली एयरलाइन के ऑफिस पर बम और ग्रेनेड से हमला किया गया. ब्रुसेल्स में हुए हमले में एयरलाइन के तीन कर्मचारी और एक ग्राहक घायल हुए. वहीं बाकी के दो हमलों में कोई घायल नहीं हुआ.

चार मई, 1970: पराग्वे के असुनसियन में दो हथियारबंद फिलस्तीनियों ने इजरायली वाणिज्य दूतावास में घुसकर कर्मचारियों पर गोलीबारी की. इस हमले में एक इजरायली सचिव की मौत हो गई.इस हमले में एक स्थानीय कर्मचारी घायल हुआ था. 

28 मई, 1971: तुर्की के इस्तांबुल में स्थित इजरायली वाणिज्यदूत एफ्रैम एलरोम की हत्या कर दी गई. तुर्की लिबरेशन आर्मी ने इसकी जिम्मेदारी ली थी.

वॉशिंगटन में हुए हमले के बाद जांच पड़ताल करते अधिकारी.

वॉशिंगटन में हुए हमले के बाद जांच पड़ताल करते अधिकारी.

10 सितंबर, 1972: बेल्जियम के ब्रुसेल्स में इजरायली दूतावास के एक कर्मचारी पर हमला किया गया. इसमें वह घायल हो गई. इस हमले की जिम्मेदारी फतह-ब्लैक सितंबर नामक संगठन ने ली थी.

19 सितंबर, 1972: ब्रिटेन के लंदन में इजरायली दूतावास में तैनात एक कृषि सलाहकार की हत्या लेटर बम के जरिए कर दी गई थी. इसकी जिम्मेदारी ब्लैक सितंबर ने ली थी.

28 दिसंबर, 1972: थाईलैंड के बैंकॉक में स्थित इजरायली दूतावास पर चार आतंकवादियों ने कब्जा कर लिया.इन आतंकवादियों ने दूतावास के छह कर्मियों को बंधक बना लिया था. आतंकवादियों ने 19 घंटे बाद उन्हें रिहा कर दिया था.

एक जुलाई, 1973: अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्थित इजरायली दूतावास में तैनात वायु सेना के अताशे योसेफ (जो) एलन को उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई.

13 नवंबर, 1979: पुर्तगाल के लिस्बन में इजरायली राजदूत एप्रैम एल्डर की हत्या का प्रयास किया गया. इस प्रयास में दूतावास के एक गार्ड की मौत हो गई और राजदूत का ड्राइवर व एक स्थानीय पुलिसकर्मी घायल हो गए.

10 अगस्त, 1981: ऑस्ट्रिया के वियना में इजरायली दूतावास पर दो बम फेंके गए.इसमें 75 साल की एक स्थानीय महिला घायल हो गई. उसी दिन ग्रीस की राजधानी एथेंस में इजरायली राजनयिक मिशन के बाहर दो विस्फोट किए गए. इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ.

तीन अप्रैल, 1982: फ्रांस के पेरिस में एक युवती ने इजरायली दूतावास में अताशे याकोव बार सिमंतोव को उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले की जिम्मेदारी लेबनान के क्रांतिकारी सशस्त्र गुटों ने ली थी. हमलावर पकड़ी नहीं गई थी.

अमेरिका के वाशिंगटन में एक यहूदी संग्रहालय के बाहर इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या के बाज पहुंची पुलिस.

अमेरिका के वाशिंगटन में एक यहूदी संग्रहालय के बाहर इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या के बाज पहुंची पुलिस.

चार जून, 1982: ब्रिटेन के लंदन में इजरायली राजदूत श्लोमो अर्गोव को एक होटल में आयोजित एक कार्यक्रम से बाहर निकलते समय गोली मारी गई. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने तीनों आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने उन्हें जेल की सजा सुनाई थी.

23 सितंबर, 1982: यूरोप के देश माल्टा में इजरायली राजनयिक एस्तेर मिलो को चार लोगों ने उस समय अगवा करने को कोशिश की जब वह अपनी कार में बैठ रही थीं.इसमें उन्हें हल्की चोटें आईं. लेकिन उनको अगवा करने का प्रयास विफल हो गया. 

तीन दिसंबर, 1982: इक्वाडोर के क्विटो में इजरायली दूतावास की इमारत में एक सूटकेस में हुए धमाके में दो स्थानीय पुलिसकर्मी मारे गए. एक स्थानीय संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

23 दिसंबर, 1982: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में इजरायली वाणिज्य दूतावास की इमारत में हुए एक बम धमाके में एक स्थानीय कर्मचारी समेत दो लोग घायल हुए. अबू इब्राहिम गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

पांच जून, 1984: मिस्र के काहिरा में इजरायली दूतावास के सुरक्षा अधिकारी जवी केदार पर हमला किया गया. इसमें उन्हें हल्की चोट आई. 

28 जून, 1984: श्रीलंका के कोलंबो में एक इजरायली राजनयिक के होटल के कमरे के पास एक बम विस्फोट हुआ.इसमें होटल के कमरे और उसमें रखे सामान को नुकसान पहुंचा.

चार अक्टूबर, 1984: साइप्रस में इजरायली दूतावास की पार्किंग में एक कार बम विस्फोट हुआ.इसमें इमारत को भारी नुकसान पहुंचा. इस हमले के लिए अबू मूसा को जिम्मेदार ठहराया गया था.

20 अगस्त, 1985: मिस्र के काहिरा में इजरायली दूतावास के एक कर्मचारी अल्बर्ट अत्राची की गोली मार कर हत्या कर दी गई.यह घटना तब हुई जब को कार से कहीं जा रहे थे. इस हमले में उनकी पत्नी और दूतावास का सचिव स्तर का एक अधिकारी घायल हो गया. मिस्र के संगठन इस्लामिक जिहाद ने हमले की जिम्मेदारी ली थी.

19 मार्च, 1986: मिस्र के काहिरा में इजरायली दूतावास के एक कर्मचारी की पत्नी एटी टेलर की काहिरा व्यापार मेले में इजरायली मंडप के पास उनकी कार पर हुए हमले में मौत हो गई. इस हमले में इजरायली दूतावास के तीन कर्मचारी घायल हो गए थे. 

11 मार्च, 1994: थाईलैंड के बैंकॉक में विस्फोटकों से लदे एक ट्रक को बैंकॉक में इजरायली दूतावास पर हमला करने के लिए जाते समय रोका गया. स्थानीय पुलिस ने ट्रक से उसके ड्राइवर का शव बरामद किया था. 

26 जुलाई, 1994: ब्रिटेन के लंदन में इजरायली दूतावास के बाहर एक बम विस्फोट हुआ. इसमें दूतावास के कई कर्मचारी घायल हो गए.

22 सितंबर, 1997: जॉर्डन के अम्मान में ड्यूटी के दौरान हुए हमले में इजरायली दूतावास के दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. 

एक अक्टूबर, 1998: ब्रुसेल्स में इजरायली दूतावास के बाहर एक ग्रेनेड मिला. पुलिस ने उसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया.

17 फरवरी, 1999: जर्मनी के बर्लिन में करीब 100 लोगों ने इजरायली वाणिज्य दूतावास में हमला किया. उन्होंने एक महिला को बंधक बना लिया था. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में तीन हमलावरों की मौत हो गई.

30 जुलाई, 2004: उज्बेकिस्तान के ताशकंद में इजरायली और अमेरिकी दूतावासों के बाहर हुए दोहरे आत्मघाती बम धमाकों में इजरायली राजदूत के निजी अंगरक्षक और चार स्थानीय पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. 

एक फरवरी, 2008: मॉरिटानिया की राजधानी नौआकचॉट में स्थित इजरायली दूतावास पर हुई गोलीबारी में तीन स्थानीय  नागरिक घायल हो गई. इजरायल इस हमले के पीछे अल कायदा का हाथ बताता है.

13 फरवरी, 2012: भारत की राजधानी दिल्ली में एक इजरायली राजनयिक की गाड़ी पर बम विस्फोट किया गया. इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसी दिन जॉर्जिया के त्बिलिसी में इजरायली दूतावास के कर्मचारियों पर हमला करने का प्रयास किया गया. 

14 फरवरी, 2012: थाईलैंड के बैंकॉक में इजरायली दूतावास और उसके कर्मचारियों पर तीन जगह हमले किए गए.

23 जुलाई 2017: जॉर्डन के अम्मान में इजरायली दूतावास के सुरक्षा निदेशक पर स्क्रूड्राइवर से हमला किया गया. सुरक्षा कर्मचारियों ने हमलावर को मार गिराया.  

13 अक्तूबर 2023: चीन के बेजिंग में इजरायली दूतावास के एक कर्मचारी पर चाकू से हमला किया गया. 

31 जनवरी 2024: स्वीडन के स्टॉकहोम में इजरायली दूतावास के बाहर एक खतरनाक सामान मिला था. जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया. 

21 मार्च 2024: नीदरलैंड के द हेग में इजरायली दूतावास में एक व्यक्ति ने कोई जलती हुई चीज फेंक दी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. 

29 मई 2024: सर्बिया के बेलग्रेड में इजरायली दूतावास पर एक व्यक्ति ने तीर-धनुष से हमला किया. इसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने हमलावर को मार गिराया था.

पांच सितंबर 2024: जर्मनी के म्युनिख में एक व्यक्ति ने इजरायली वाणिज्य दूतावास और नाजी इतिहास संग्रहालय पर गोलीबारी की. पुलिस ने कार्रवाई कर हमलावर को मार गिराया. 

एक अक्तूबर 2024: स्वीडन के स्टॉकहोम में अज्ञात हमलावरों ने इजरायली दूतावास पर गोलीबारी की. अगले दिन कोपेनहेगन में भी इसी तरह का हमला किया गया. कोपेनहेगन हमला मामले में स्वीडन के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. 

28 अप्रैल 2025: ब्रिटेन के लंदन में चाकू के साथ घुसते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान का ऐसा कहर, महिला का सिर हुआ धड़ से अलग, हिला रहे ये 7 दर्दनाक हादसे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com