विज्ञापन
This Article is From May 20, 2016

इस्राइल : प्रधानमंत्री नेतन्याहू से झगड़े के बाद रक्षा मंत्री ने किया इस्तीफे का ऐलान

इस्राइल : प्रधानमंत्री नेतन्याहू से झगड़े के बाद रक्षा मंत्री ने किया इस्तीफे का ऐलान
इस्राइली रक्षा मंत्री मोशे यालून का फाइल फोटो...
यरूशलम: इस्राइली रक्षा मंत्री मोशे यालून ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से विवाद के बाद आज इस्तीफे का ऐलान कर दिया। नेतन्याहू ने उनका पद एविगदोर लिबरमैन को सौंपने की पेशकश की थी।

सेना के पूर्व प्रमुख यालून ने ट्विटर पर कहा, 'मैंने आज सुबह प्रधानमंत्री से कहा कि हालिया घटनाक्रमों में उनके व्यवहार के कारण और उनमें मेरे विश्वास की कमी को देखते हुए मैं सरकार और नेसेट (संसद) से इस्तीफा दे रहा हूं और राजनीतिक जीवन से अवकाश ले रहा हूं।' यालून का इस्तीफा उस वक्त आया है जब दो दिन पहले पूर्व विदेश मंत्री लिबरमैन ने कहा कि वह अपनी अति दक्षिणपंथी इस्राइल बेतनू पार्टी को नेतन्याहू के गठबंधन में लाने के लिए तैयार हैं।

यालून की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों के खुलकर अपनी बात रखने पर जोर दिए जाने को लेकर नेतन्याहू के साथ उनका विवाद हो गया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्राइल, मोशे यालून, बेंजामिन नेतन्याहू, इस्तीफा, Israel, Moshe Ya'alon, Benjamin Netanyahu, Resignation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com