विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2025

इजराइली जेल सेवा आज इजराइली बंधकों के बदले आतंकवादियों की रिहाई के लिए तैयार

आईपीएस ने कहा, "राजनीतिक अधिकारियों से अनुमति मिलने पर, आतंकवादियों को रेड क्रॉस द्वारा जेल से जुडिया/सामरिया में रिहाई स्थल तक ले जाया जाएगा."

इजराइली जेल सेवा आज इजराइली बंधकों के बदले आतंकवादियों की रिहाई के लिए तैयार
(फाइल फोटो)
यरूशलेम:

इजरायल जेल सेवा (आईपीएस) ने कहा कि वह गाजा युद्ध विराम समझौते के दिशा-निर्देशों के अनुसार, गाजा में बंधक बनाए गए इजरायलियों की रिहाई के बदले में जेल में बंद आतंकवादियों को रिहा करने की प्रक्रिया के लिए तैयार है. इजरायल जेल के मुख्य आयुक्त कोबी याकोबी ने ऑपरेशन के लिए एक और स्थिति का आकलन किया. गुरुवार को तीन और बंधकों को रिहा किए जाने की उम्मीद है, जिससे युद्ध विराम की शुरुआत से अब तक रिहा किए गए बंधकों की कुल संख्या दस हो जाएगी.

आईपीएस को बंधक रिहाई समझौते के तहत विभिन्न जेलों से रिहा किए जाने वाले सुरक्षा कैदियों की सूची प्राप्त हुई. जरूरी तैयारियों के अंत में, आईपीएस की नचशोन इकाई - जेल सेवा की मुख्य इकाई के लड़ाके, आतंकवादियों को मुख्य बिंदुओं पर ले जाएंगे, जहां से उन्हें रिहा कर दिया जाएगा.

आईपीएस ने कहा, "राजनीतिक अधिकारियों से अनुमति मिलने पर, आतंकवादियों को रेड क्रॉस द्वारा जेल से जुडिया/सामरिया में रिहाई स्थल तक ले जाया जाएगा, तथा आईपीएस की विशेष इकाइयों, नचशोन और मसादा के लड़ाकों द्वारा उन्हें केरेम शालोम क्रॉसिंग से गाजा तक ले जाया जाएगा."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com