इजरायल के प्रधानमंत्री बेजामिन नेतन्याहू ने अपने दो मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया है और संसद भंग करने का प्रस्ताव रखा है। इसके कारण मध्यावधि चुनाव की संभावना नजर आने लगी है।
बीबीसी के मुताबिक नेतन्याहू ने कहा कि उनके दो मंत्री याइर लैपिड और जेपी लिवनी अपने गठबंधन सरकार की ही आलोचना कर रहे हैं और उनका यह व्यवहार अनुचित है और इस तरह से सरकार का नेतृत्व नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि स्पष्ट जनादेश के लिए वह कार्यकाल पूरा होने से दो साल पहले मध्यावधि चुनाव चाहते हैं। गठबंधन सरकार के भीतर आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों को लेकर मतभेदों के कारण विभिन्न पार्टियों के आपसी संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं।
नेतन्याहू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं सरकार के भीतर ही विरोध बर्दाश्त नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के दोनों मंत्री राजनीति से प्रेरित होकर देश के प्रति गैरजिम्मेदराना व्यवहार कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं