विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2023

Israel-Palestine Conflict : महिलाओं और बच्चों के साथ हमास की बर्बरता का VIDEO आया सामने

एक्स पोस्ट में, नफ्ताली ने विश्व नेताओं से इस पर रोक लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इजरायली परिवार को बंधक बनाए जाने के दौरान हमास के आतंकवादियों ने कैमरे के सामने बेरहमी से पेश किया. एक बेटी को बेरहमी से मार डाला गया, जिससे उसके भाई-बहनों को सदमे में छोड़ दिया गया. दुनिया को जानना चाहिए और इस पर रोक लगानी चाहिए.

Israel-Palestine Conflict : महिलाओं और बच्चों के साथ हमास की बर्बरता का VIDEO आया सामने

नई दिल्ली: फिलिस्तीन आतंकी गुट हमास (Israel-Hamas Conflict) ने करीब 5 हजार रॉकेट इजराइल पर दागे थे. इज़राइल ने इस भीषण हमले के खिलाफ युद्ध की घोषणा की और हवाई हमले किए. दोनों ही तरफ से 500 से ज्यादा लोग अब तक मारे जा चुके हैं. वहीं, अब इज़राइल से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.

वीडियो में हमास समूह के हथियारबंद लोग एक परिवार को बंधक बनाते दिख रहे हैं. इज़रायल के एक स्थानीय पत्रकार इंडिया नफ़्ताली ने एक्स पर पोस्ट किया, "परिवार की एक लड़की को कथित तौर पर उसके भाई-बहनों के सामने ही दरिंदों ने मार डाला. अमेरिका में सरायेल के दूतावास ने कहा कि हमास द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए आतंकी हमले के बाद 100 नागरिकों को बंधक बना लिया गया है. वीडियो में एक जोड़ा अपने बेटे और बेटी के साथ फर्श पर बैठा नजर आ रहा है. बच्चे नाबालिग लग रहे हैं.

"मेरी बहन मर गई.."
पीड़ित परिवार के बेटे ने पूछा और रो पड़ा. उन्होंने कहा, "आपके हाथों पर खून क्यों लगा है पापा?" सदमे में दिख रही लड़की ने अपनी बहन का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी बहन मर गई है. मैं चाहती थी कि वह जीवित रहे. माता-पिता ने अपने बच्चों को सांत्वना दी और उन्हें फर्श पर लेटने के लिए कहा, क्योंकि हमास के लोग उनके घर से गोलीबारी कर रहे थे. तभी एक शख्स कैमरे पर आता है, लेकिन एंगल कमर से नीचे का होता है और उसका चेहरा नजर नहीं आता. हालांकि, उसके कंधे पर एक हमलावर बंदूक लटकी हुई है क्योंकि स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है.

विश्व के नेताओं से युद्ध पर रोक लगाने की अपील
एक्स पोस्ट में, नफ्ताली ने विश्व नेताओं से इस पर रोक लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इजरायली परिवार को बंधक बनाए जाने के दौरान हमास के आतंकवादियों ने कैमरे के सामने बेरहमी से पेश किया. एक बेटी को बेरहमी से मार डाला गया, जिससे उसके भाई-बहनों को सदमे में छोड़ दिया गया. दुनिया को जानना चाहिए और इस पर रोक लगानी चाहिए.

हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा
फिलिस्तीन आतंकी गुट हमास (Israel-Hamas Conflict) ने करीब 5 हजार रॉकेट इजराइल पर दागे थे. इज़राइल ने इस भीषण हमले का बदला लेने की कसम खाते हुए हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की और हवाई हमले किए. दोनों ही तरफ से 500 से ज्यादा लोग अब तक मारे जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- 
इज़राइल-हमास युद्ध में अब तक 500 से ज्यादा मौतें, 10 बड़ी बातें

इज़राइल पर हमले के लिए हमास ने क्यों चुना 6 अक्टूबर का दिन? जानें दो बड़ी वजह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"इजरायल ने बराबर किया हिसाब" : हिज्‍बुल्‍लाह प्रमुख नसरल्लाह को मार गिराने पर बोले नेतन्‍याहू
Israel-Palestine Conflict : महिलाओं और बच्चों के साथ हमास की बर्बरता का VIDEO आया सामने
चीन में 'यागी' तूफान ने मचाई तबाही, 2 लोगों की मौत, 92 घायल; एक साल में 11वां चक्रवात
Next Article
चीन में 'यागी' तूफान ने मचाई तबाही, 2 लोगों की मौत, 92 घायल; एक साल में 11वां चक्रवात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com