यरूशलम:
इस्राइल ने सोमवार को रातभर गाजा पट्टी पर हवाई हमला किया है और उसका कहना है कि हाल ही में उसपर दागे गए रॉकेट के जवाब में उसने ऐसा किया है।
इस्राइली सेना ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इस्राइली विमानों ने फलस्तीन के मध्य में स्थित हथियारों की एक फैक्ट्री तथा प्रतिबंधित पदाथरें की तस्करी के लिए उपयोग में लाये जाने वाली तीन सुरंगों को निशाना बनाया। दो सुरंगे उत्तर में और एक दक्षिण में।
सेना ने कहा, ‘हाल ही में इस्राइल के खिलाफ रॉकेट दागे जाने पर जवाबी कार्रवाई में इन ठिकानों को निशाना बनाया गया।’ फलस्तीनी क्षेत्र पर अपना अधिकार रखने वाले इस्लामिक हमास से जुड़े एक सुरक्षा सू़त्र तथा प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि चार हमले किए गए जिनमें बेत लाहिया, नुसीरात में एक एक तथा खान युनूस में दो हमले किए गए। हमास सूत्र के अनुसार हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
इस्राइली सेना ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इस्राइली विमानों ने फलस्तीन के मध्य में स्थित हथियारों की एक फैक्ट्री तथा प्रतिबंधित पदाथरें की तस्करी के लिए उपयोग में लाये जाने वाली तीन सुरंगों को निशाना बनाया। दो सुरंगे उत्तर में और एक दक्षिण में।
सेना ने कहा, ‘हाल ही में इस्राइल के खिलाफ रॉकेट दागे जाने पर जवाबी कार्रवाई में इन ठिकानों को निशाना बनाया गया।’ फलस्तीनी क्षेत्र पर अपना अधिकार रखने वाले इस्लामिक हमास से जुड़े एक सुरक्षा सू़त्र तथा प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि चार हमले किए गए जिनमें बेत लाहिया, नुसीरात में एक एक तथा खान युनूस में दो हमले किए गए। हमास सूत्र के अनुसार हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं