विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2015

ब्रिटिश सरकार के खुफिया ई-मेल तक आतंकी संगठन IS की सेंध

ब्रिटिश सरकार के खुफिया ई-मेल तक आतंकी संगठन IS की सेंध
लंदन: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हैकरों ने ब्रिटिश सरकार की खुफिया जानकारी वाले ई-मेल को हैक कर लिया। समाचार वेबसाइट 'मिरर ऑनलाइन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गवर्नमेंट कम्युनिकेशंस हेडक्वार्टर्स (जीसीएचक्यू) ने आईएस द्वारा की गई हैकिंग से पर्दा उठाया।

खुफिया संगठनों द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई कि आईएस आतंकवादी गृह सचिव सहित प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के वरिष्ठतम मंत्रियों के पास मौजूद सूचनाओं में सेंध लगा रहे हैं।

इस बात का हालांकि अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है कि आतंकवादी किन सूचनाओं तक पहुंचने में सफल रहे। अधिकारियों को पासवर्ड बदलने सहित सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने को कहा गया है।

यह खुलासा दर्शाता है कि पश्चिम को निशाना बनाने के लिए आईएस द्वारा हैकरों की भर्ती से तथाकथित 'वार ऑन टेरर' कितना आगे पहुंच चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, आतंकवादी, हैकर, ब्रिटिश सरकार, ई-मेल, आईएस, Islamic State, Emails, Hacked E Mails, UK Ministers, IS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com