विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2015

आईएस आतंकियों ने जॉर्डन के पायलट को जलाकर मारने का दावा किया

आईएस आतंकियों ने जॉर्डन के पायलट को जलाकर मारने का दावा किया

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने एक वीडियो जारी कर बंधक बनाए गए जॉर्डन के पायलट को जिंदा जलाने का दावा किया है। आईएस की तरफ से सोशल साइट्स पर डाली गई 22 मिनट 34 सेकेंड के इस वीडियो में पाइलट को जिंदा जलाते दिखाया गया है। हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है।

इस पायलट का नाम फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट मुआज-अल-कसाबेह था। वह आईएस आतंकियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन में हिस्सा ले रहे थे, तभी इस आतंकी संगठन ने उसके विमान को गिराकर उन्हें बंधक बना लिया।

इससे पहले जॉर्डन सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद अल मोमिनी ने बताया था कि सरकार अपने इस विमान चालक को 'मुक्त कराने के लिए हर संभव कोशिश करेगी।' जॉर्डन सरकार उसके बदले आत्घाती हमले की कोशिश कर चुकी एक महिला आतंकी को सौंपने को तैयार थी, उसकी इस पेशकश का कोई जवाब आतंकियों की तरफ़ से नहीं आया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएस, इस्लामिक स्टेट, जॉर्डन, जॉर्डन के पायलट की हत्या, मुआज-अल-कसाबेह, IS, Islamic State, Jordon, Moaz Al-Kasasbeh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com