
लंदन:
जिहादी बनने की चाहत रखनेवालों को लुभाने के लिए आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपना अजीबोगरीब 'छुट्टियों का कैलेंडर' जारी किया है जिसमें वो टूरिस्टों को युद्ध से प्रभावित इराक में तैराकी, धूप का आनंद लेना, मधुमक्खी पालन जैसे ऐडवेंचर ऑफर कर रहा है। ये कैलेंडर ऑनलाइन जारी किया गया है।
छुट्टियों के इस नए कैलेंडर के अनुसार टूरिस्ट शानदार लोकेशन पर तैराकी, धूप का आनंद लेना, मधुमक्खी पालन जैसे ऐडवेंचर के साथ ही स्थानीय खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। पर इन सबका आनंद लेने के लिए आपको इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले युद्धग्रस्त क्षेत्र में पहुंचना होगा।
द मिरर की खबर के अनुसार जारी किए गए कैलेंडर में एक शख्स को टिगरिस नदी में छलांग लगाते, एक खूबसूरत स्विमिंग पूल में तैरने का लुत्फ लेते दिखाया गया है। यहां तक कि इसमें मधुमक्खी पालन करने वालों को भी दर्शाया गया है।
छुट्टियों के इस नए कैलेंडर के अनुसार टूरिस्ट शानदार लोकेशन पर तैराकी, धूप का आनंद लेना, मधुमक्खी पालन जैसे ऐडवेंचर के साथ ही स्थानीय खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। पर इन सबका आनंद लेने के लिए आपको इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले युद्धग्रस्त क्षेत्र में पहुंचना होगा।

Image Caption.
द मिरर की खबर के अनुसार जारी किए गए कैलेंडर में एक शख्स को टिगरिस नदी में छलांग लगाते, एक खूबसूरत स्विमिंग पूल में तैरने का लुत्फ लेते दिखाया गया है। यहां तक कि इसमें मधुमक्खी पालन करने वालों को भी दर्शाया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इस्लामिक स्टेट, छुट्टियों का कैलेंडर, स्विमिंग, आतंकी संगठन, Islamic State, ISIS, Holiday Brochure, Swimming, Beekeeping, आईएसआईएस