विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2011

इस्लाम विरोधी भाषण देने वाले नेता के खिलाफ मुकदमा

एम्सटर्डम: नीदरलैंड की एक अदालत ने जातीय नफरत फैलाने के मामले में ग्रीट विल्डर्स के खिलाफ मुकदमा जारी रखने का आदेश दिया है। देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक माने जाने वाले ग्रीट विल्डर्स ने जातीय नफरत फैलाते हुए इस्लाम की तुलना फासीवाद से की थी और पवित्र ग्रंथ कुरान पर प्रतिबंध करने की मांग की थी। विल्डर्स पर नस्ल और धर्म के आधार पर भेदभावकारी टिप्पणी करने और मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप है। उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने इस्लाम विरोधी रूख और पवित्र कुरान पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर कोई गलत काम किया है। उनका दावा है कि उनकी टिप्पणी वैधानिक राजनीतिक बहस का भाग थी और उनके अधिकारों में शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लाम, नीदरलैंड्स, Islam, Netherlands
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com