विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2014

डेविड हेन्स का सिर कलम किए जाने का वीडियो सही है : ब्रिटेन

डेविड हेन्स का सिर कलम किए जाने का वीडियो सही है : ब्रिटेन
सिर कलम किए जाने से पहले नकाबपोश आतंकी के कब्जे में डेविड हेनिस (चित्र : एपी)
लंदन:

ब्रिटेन ने इस बात की तस्दीक की कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की तरफ से जारी किया गया वह वीडियो सही है, जिसमें ब्रिटिश बंधक एवं लोगों की मदद का काम करने वाले डेविड हेन्स का सिर कलम होते हुए दिखाया गया है।

वीडियो में दिखाया गया है कि आतंकवादियों द्वारा 2013 में सीरिया में अगवा किए गए हेन्स नारंगी रंग का एक परिधान पहने हुए हैं, रेत में घुटने के बल बैठे हुए हैं और तैयार की गई सामग्री को पढ़ रहे हैं। बाद में कुछ ऐसा दिखाया गया है, जिससे लगता है कि वह हेन्स का शव है।

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, सभी संकेत यही हैं कि वीडियो सही है। अमेरिकी पत्रकार जेम्स फॉले और स्टीवन सॉटलॉफ के सिर कलम किए जाने के वीडियो की तरह ही इस वीडियो का अंत भी एक अन्य ब्रिटिश नागरिक की हत्या की धमकी से होता है।

बीती रात वीडियो सामने आने के बाद प्रधानमंत्री डेविड कैमरन आधी रात के बाद डाउनिंग स्ट्रीट लौटे। उसके बाद उन्होंने ‘कोबरा’ नाम की सरकारी आपातकालीन समिति की एक बैठक की अध्यक्षता की और फिर एक बयान जारी कर कहा कि हेन्स की हत्या से आईएस के खिलाफ ब्रिटेन की रणनीति नहीं बदलेगी।

सुबह डाउनिंग स्ट्रीट से संबोधित करते हुए कैमरन ने हेन्स की हत्या की निंदा की और कहा कि ब्रिटेन इसके लिए जिम्मेदार लोगों को ढूंढ निकालेगा और सजा देकर रहेगा, चाहे इसमें कितना भी लंबा वक्त क्यूं न लगे। उन्होंने कहा, वे मुसलमान नहीं, शैतान हैं। कैमरन ने हेन्स (44) को ‘ब्रिटिश हीरो’ करार दिया और उनके परिवार के ‘असाधारण साहस’ की तारीफ की।

कैमरन ने कहा, इन हत्यारों को पकड़ने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाकर खड़ा करने के लिए हम अपनी सारी ऊर्जा लगा देंगे और इसमें चाहे जितना भी लंबा वक्त लगे हम इसके लिए सब कुछ करेंगे। वीडियो में हत्या करने वाले ने कहा, इस्लामिक स्टेट के खिलाफ आप स्वेच्छा से अमेरिका का साथ दे रहे हैं जैसा कि आपके पूर्ववर्ती टोनी ब्लेयर ने किया था। इन्होंने भी उन अन्य ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों का अनुसरण किया, जो अमेरिका को इनकार करने का साहस नहीं जुटा सके। जारी किए गए वीडियो में दिख रहा व्यक्ति संभवत: वही है, जो पहले के वीडियो में भी नजर आया है। उसने ब्रिटेन को चेतावनी दी कि यह गठबंधन उनके ‘विनाश को गति देगा’ और ब्रिटिश लोगों को ऐसे ही ‘खूनी युद्ध में धकेलेगा जिसमें उनकी पराजय होगी।’

वीडियो में उसने अन्य ब्रिटिश नागरिक की भी हत्या करने की धमकी दी। हेन्ज के भाई माइक हेन्ज ने कहा, डेविड मानवीय कार्यों की अपनी भूमिका को लेकर बहुत अधिक जीवंत और उत्साहित थे। काम के प्रति उनके समर्पण और प्रसन्नता की वजह से वह सीरिया गए, जो मेरे और परिवार के लिए बहुत दुखद रहा।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आतंकवादी समूह इस्लामिक समूह द्वारा इस ब्रिटिश नागरिक की ‘नृशंस हत्या’ की निंदा की है। हाल के सप्ताह में ‘इस्लामिक स्टेट’ ने दो अमेरिकी पत्रकारों की भी हत्या कर दी थी।

ओबामा ने एक बयान में कहा, अमेरिका आतंकवादी समूह द्वारा ब्रिटिश नागरिक हेन्ज की बर्बर हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता है। हेन्ज के परिवार और ब्रिटेन के लोगों के प्रति हमें सहानुभूति है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबोट और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद ने भी इस घटना की निंदा की है।

स्कॉटलैंड में जन्मे हेन्ज (44) को सीरिया में मार्च 2013 में बंधक बना लिया गया था। आईएस के चरमपंथी द्वारा अमेरिकी पत्रकार स्टीवेन सॉटलॉफ का सर कलम किए जाने की घटना वाले वीडियो में हेन्ज की हत्या की धमकी दी गई थी।

हेन्ज ‘एजेंसी फॉर टेक्नीकल कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट’ के लिए काम करते थे, जो अंतरराष्ट्रीय राहत कार्य करने वाला एक परमार्थ संगठन है। इससे पहले वे अफ्रीकी क्षेत्र बाल्कन्स और मध्य पूर्व में हुए मानवीय कार्यों में भी शामिल रहे थे।

सॉटलॉफ और उनके साथी पत्रकार जेम्स फॉली को भी सीरिया में ही अगवा किया गया था। आईएस ने 19 अगस्त तथा दो सप्ताह बाद 2 सितंबर को अलग अलग वीडियो जारी कर क्रमश: फॉली और सॉटलॉफ की हत्या का दावा किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएसआईएस, सीरिया, डेविड हेन्स, ब्रिटिश नागरिक की हत्या, ISIS, Syria, David Haines, ISIS Executes British
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com