विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2017

इस्लामिक स्टेट ने लंदन में हुए आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली

आईएस से संबंधित समाचार एजेंसी अमाक ने लंदन में हुए हमलों का हवाला देते हुए कहा, इस्लामिक स्टेट ने लंदन हमलों को अंजाम दिया. लंदन ब्रिज और शहर के मध्य इलाके में स्थित एक मार्केट में आतंकवादी हमले किए.

इस्लामिक स्टेट ने लंदन में हुए आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली
लंदन में हुए हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली
बेरूत: इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने लंदन में हुए आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली है. इन हमलों में सात लोग मारे गए. आईएस से संबंधित समाचार एजेंसी अमाक ने लंदन में हुए हमलों का हवाला देते हुए कहा, इस्लामिक स्टेट ने लंदन हमलों को अंजाम दिया. लंदन ब्रिज और शहर के मध्य इलाके में स्थित एक मार्केट में आतंकवादी हमले किए. ब्रिटेन आतंकवाद रोधी पुलिस ने आतंकवादी हमले के बाद पूर्वी लंदन में एक घर में छापा मार कर 12 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. ब्रिटेन आतंकवाद रोधी पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये गिरफ्तारियां बारकिंग क्षेत्र में फ्लैटों में छापे के दौरान की गईं. मकान संदिग्धों में से एक का है और हमले के कई घंटो के बाद इसमें छापा मारा गया. बीसीसी की रिपोर्ट के अनुसार- बारकिंग में उस फ्लैट में रविवार सुबह धमाका भी किया गया. पड़ोसियों ने बताया कि हमलावर वहां तीन वर्ष रहा और उसके दो बच्चे भी हैं. प्रवक्ता ने कहा, बारकिंग में अन्य स्थानों पर तलाशी चल रही है.

उधर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने लंदन में घातक आतंकी हमले के बाद इंटरनेट के और सख्त विनियमन की हिमायत करते हुए कहा कि कट्टरपंथ और आतंकवाद की साजिश के प्रसार को रोकने के लक्ष्य के साथ साइबर स्पेस को विनियमित करने के लिए नये अंतरराष्ट्रीय समझौतों की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि साइबर स्पेस के लिए नये नियम लागू किए जाने से ‘कट्टरपंथियों को सुरक्षित ऑनलाइन स्पेस नहीं मिल पाएगा.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com