विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2022

क्या एलन मस्क शुरू करने जा रहे हैं नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म? इस एक ट्वीट से मच गई खलबली

एक सोशल मीडिया यूजर ने एलन मस्क (Elon Musk) से पूछा था कि क्या वे एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार करेंगे. जिसमें एक ओपन-सोर्स एल्गोरिथम हो और जो फ्री स्पीच (Free- Speech) को खास प्राथमिकता देगा और जहां प्रोपोगैंड कम हो. यूजर ने साथ ही कहा कि असल में मुझे ऐसा लगता है कि ऐसे एक प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) की जरूरत है.

क्या एलन मस्क शुरू करने जा रहे हैं नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म? इस एक ट्वीट से मच गई खलबली
एलन मस्क का ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

Tesla के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) के एक ट्वीट के बाद ऐसी अटकलें शुरू हो गई हैं कि वो कोई सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म (Platform) शुरू करने जा रहे हैं. ये सब तब हुआ जब एलन मस्क (Elon Musk) एक ट्विटर यूजर्स के सवाल का जवाब दे रहे थे. इसी में उन्होंने ये नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) लाने के संकेत दिए.

एक सोशल मीडिया यूजर ने एलन मस्क (Elon Musk) से पूछा था कि क्या वे एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार करेंगे. जिसमें एक ओपन-सोर्स एल्गोरिथम हो और जो फ्री स्पीच (Free- Speech) को खास प्राथमिकता देगा और जहां प्रोपोगैंड कम हो. यूजर ने साथ ही कहा कि असल में मुझे ऐसा लगता है कि ऐसे एक प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) की जरूरत है.

एलन मस्क का ट्वीट-

एलन मस्क खुद भले ही ट्विटर (Twitter) पर काफी सक्रिय रहते हैं. मगर वे इसकी नीतियों के आलोचक भी रहे हैं. उन्होंने पहले कहा था कंपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पालन करने में विफल होकर लोकतंत्र (Democracy) को कमजोर कर रही है. नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गंभीरता से विचार वाला एलन मस्क का ट्वीट आने से एक दिन पहले ही उन्होंने ट्विटर भी एक पोल डाला था.

इसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा था कि क्या उनका मानना है कि ट्विटर फ्री-स्पीच के सिद्धांत का पालन करता है, इस पर 70 प्रतिशत से अधिक यूजर्स ने 'नहीं' में जवाब दिया था. गौर फरमाने वाली बात ये है कि मस्क ने पोल डालते हुए ये भी लिखा था कि इस चुनाव के परिणाम महत्वपूर्ण होंगे, इसलिए सोच-समझकर वोट करें.

ये भी पढ़ें: तेल की बढ़ती कीमतों पर तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्र को ललकारा

अगर मस्क एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बनाने का फैसला करते हैं, तो वह उन कतार शामिल हो जाएंगे, जो खुद को फ्री स्पीच के चैंपियन के तौर पर स्थापित करने का दावा करते हैं. जहां पहले से ही ट्विटर सहित मेटा का फेसबुक और अल्फाबेट के स्वामित्व वाला गूगल का यूट्यूब जैसे कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं.

VIDEO: आज से अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानें शुरू, कोरोना के चलते दो साल से नियमित उड़ानों पर थी पाबंदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com