पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में पिछले कुछ दिनों से इजाफा हो रहा है. महज 6 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 बार बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में केंद्र सरकार (Modi Government) विपक्ष के निशाने पर है. तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर ट्वीट के जरिये निशाना साधा है. उन्होंने राज्यसभा में बढ़ती कीमतों को लेकर चर्चा कराने की मांग की है. साथ ही पीएम मोदी और सरकार के मंत्रियों पर हमला बोलते कहा कि डरे हुए क्यों हैं और भाग क्यों रहे हैं.
तृणमूल सांसद ने ट्वीट किया, '' संडे मॉर्निंग, एक बार फिर ! चुनाव परिणाम के सिर्फ दो सप्ताह में 6 दिनों में पांचवी बार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी. पीएम और उनके मंत्री, संसद में सभी विषयों पर खुली चर्चा को लेकर बेतुकी बात करते हैं. आपने चार राज्य जीते हैं. फिर आप क्यों डरे हुए हैं और क्यों भाग रहे हैं. अगले सप्ताह कीमतों के बढ़ने को लेकर राज्यसभा में चर्चा कीजिए." उन्होंने यह बात NDTV के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखी.
Sunday morn. Again ! In just 2 weeks after election results, fifth #FuelPriceHike in 6 days.
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) March 27, 2022
Mr PM and your mantris
You blabber about being open to discus ALL issues in #Parliament
You won 4 States. Why be skittish & run away. Come discus PRICE RISE issue in RS next week https://t.co/ujo5SCcAfi
देश में 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आए थे, इसके बाद 22 मार्च को पहली बार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ. उसके बाद से अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम 6 दिनों में 5 बार बढ़ाए गए हैं. इस दौरान पेट्रोल और डीजल के दामों में 3 रुपये 70 पैसे से ज्यादा का इजाफा हुआ है. माना जा रहा है कि इससे महंगाई और बढ़ेगी.
"मुझे फुटेज दिखाओ": रूल बुक फेंकने के आरोप में निलंबित टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन की चुनौती
बता दें कि डेरेक ओ ब्रायन केंद्र सरकार के खिलाफ अक्सर हमलावर रहते हैं. संसद के शीतकालीन सत्र से उन्हें निलंबित कर दिया गया था. उनके साथ राज्यसभा के 11 अन्य सांसदों का भी निलंबन हुआ था.
फिर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, छह दिनों में पांचवी बार बढ़े दाम | पढ़ें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं