इराक इस बात की जांच कर रहा है कि अमेरिका नीत गठबंधन के लड़ाकू विमानों के हवाई हमलों में जेहादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का प्रमुख अबु बकर अल बगदादी मारा गया है या नहीं।
अगर हमलों में बगदादी की मौत हो गई है तो यह आईएस के खिलाफ हवाई हमले कर रहे देशों के गठबंधन की बड़ी जीत होगी और इससे इराक का बड़ा क्षेत्र हथियाने वाले जेहादियों से जमीन फिर से वापस लेने के इराकी बलों के अभियान में मदद मिलेगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा इराक के बलों को सलाह एवं प्रशिक्षण देने के लिए डेढ़ हजार और अमेरिकी सैनिक भेजने की योजना का खुलासा करने के बाद हमलों की घोषणा की गई।
बगदादी के हमलों में मारे जाने की खबर के बारे में पूछे जाने पर एक वरिष्ठ इराकी खुफिया अधिकारी ने कहा, 'अब तक कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है।' अधिकारी ने कहा, 'जानकारी अनाधिकारिक स्रोतों से मिली है और अब तक इनकी पुष्टि नहीं हुई है और हम इसका पता लगा रहे हैं।'
पश्चिम एशिया में अमेरिकी बलों की देखरेख करने वाले अमेरिका की मध्य कमान ने कल कहा कि 'मोसुल के निकट आईएसआईएल नेताओं के समूह' पर गठबंधन बलों ने 'कई हवाई हमले' किए।
मध्य कमान के प्रवक्ता पैट्रिक राइडर ने कहा, 'हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि (आईएस) नेता अबु बकर अल बगदादी वहां था या नहीं।' उन्होंने कहा कि अमेरिकी नीत बलों ने शुक्रवार देर रात हमले करके आईएसआईएल आतंकी नेटवर्क पर दबाव बनाना जारी रखा।
ब्रिटिश सैन्य बलों के 'चीफ ऑफ स्टाफ' जनरल निकोलस ह्यूगटन ने बीबीसी टीवी से कहा, 'मैं पुख्ता रूप से यह पुष्टि नहीं कर सकता कि बगदादी मारा गया है।'
गौरतलब है कि वाशिंगटन ने बगदादी को पकड़ने में मदद करने वाले को एक करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं