विज्ञापन

ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियन 26 जुलाई को करेंगे पाकिस्तान की यात्रा, अमेरिका-इजरायल के हमले ने लाया पास 

Iranian President's Pakistan Visit: ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन से पहले उनके पूर्ववर्ती इब्राहिम रईसी ने अप्रैल 2024 में पाकिस्तान की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा की थी.

ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियन 26 जुलाई को करेंगे पाकिस्तान की यात्रा, अमेरिका-इजरायल के हमले ने लाया पास 
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की फाइल फोटो
  • ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन 26 जुलाई को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पाकिस्तान की यात्रा करेंगे.
  • पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने ईरानी समकक्ष एस्कंदर मोमेनी के साथ आगामी यात्रा पर टेलीफोन पर चर्चा की.
  • ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यात्रा की पुष्टि करते हुए ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर जोर दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन हालिया क्षेत्रीय संघर्षों की पृष्ठभूमि में द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने के लिए शनिवार, 26 जुलाई को पाकिस्तान की यात्रा करेंगे. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने सोमवार को अपने ईरानी समकक्ष एस्कंदर मोमेनी के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान इस आगामी यात्रा पर चर्चा की. इसके अलावा ईरान के तस्नीम न्यूज के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाकाई ने भी सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि पेजेशकियान आने वाले सप्ताह में पाकिस्तान की यात्रा करेंगे.

‘रेडियो पाकिस्तान' के अनुसार, मोमेनी ने नकवी को फोन कर पाकिस्तान में बाढ़ से हुए जान-माल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया. उसने कहा, ‘‘ईरानी गृह मंत्री ने 26 जुलाई को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की पाकिस्तान यात्रा पर भी चर्चा की."

अमेरिका-इजरायल से जंग के बाद करीब आए ईरान-पाकिस्तान

राष्ट्रपति की यात्रा को इस बात का संकेत बताते हुए कि ईरान पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को कितना महत्व देता है, ईरान के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा कि द्विपक्षीय संबंध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समझ और आपसी सम्मान पर आधारित हैं. उन्होंने कहा कि ईरान के खिलाफ इजरायल और अमेरिका की आक्रामकता के बाद तेहरान और इस्लामाबाद के बीच संपर्क बढ़े हैं.

पेजेशकियन से पहले उनके पूर्ववर्ती इब्राहिम रईसी ने अप्रैल 2024 में पाकिस्तान की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा की थी. इस यात्रा का सटीक एजेंडा अभी सामने नहीं है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेता द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों, विशेष रूप से हालिया संघर्षों के मद्देनजर सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com