विज्ञापन
This Article is From May 04, 2017

उत्तरी ईरान की कोयला खदान में विस्फोट, 35 श्रमिकों की मौत

उत्तरी ईरान की कोयला खदान में विस्फोट, 35 श्रमिकों की मौत
ईरान में जिस सुरंग में विस्फोट हुआ वह करीब 2 किलोमीटर लंबी थी (प्रतीकात्मक चित्र)
तेहरान: उत्तरी ईरान में कोयले की खदान में विस्फोट होने से वहां की एक सुरंग ध्वस्त हो गई जिसमें कम से कम 35 लोगों के मारे जाने की खबर है. बचाव कर्मियों ने वहां से 21 कामगारों के शव निकाले. यह हादसा गुलिस्तां प्रांत में हुआ. प्रांत के एक खनन अधिकारी रेजा बेहरामी ने बताया कि 21 शव उन खनिकों को हैं जो अंदर फंसे अपने सहयोगियों को बचाने की कोशिश में सुरंग में गए थे. 

बेहरामी ने बताया कि करीब एक मील लंबी जेमेस्तान योर्ट खदान में सुरंग के करीब 400 गज हिस्से की सफाई की जा चुकी है और आपदा कर्मी अब भी वहां काम कर रहे हैं.

सरकारी मीडिया ने गुलिस्तां के गवर्नर हसन सादेगलोउ के हवाले से बताया कि खदान में 1,300 मीटर की गहराई पर एक शाफ्ट में खनिक काम कर रहे थे. सुरंग में फैली जहरीली गैस के कारण बचाव कार्य बाधित हो रहा है. 


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com