iPhone 14 का नया मॉडल (Model) जल्द ही भारत (India) में बन सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल (Apple) चीन (China) की बजाए भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Manufacturing Unit) लगाने की योजना बना रही है. चीन-अमेरिका के बीच भूराजनैतिक मुद्दों (Geopolitical Issues) को देखते हुए और कोरोना प्रतिबंधों (Corona Restrictions) को देखते हुए चीन में आर्थिक गतिविधियों में बहुत सी बाधाएं आ रही हैं. एपल में लंबे समय से चीन में अपने फोन बना रही थी लेकिन अब एपल विकल्पों पर विचार कर रही है. हालांकि एपल को यह चिंता है कि भारत में तकनीक के विस्तार के प्रयासों को देखते हुए क्या इसकी प्रोडक्ट सीक्रेसी का उच्च स्तर रह पाएगा या नहीं.
भारत में बने iPhone 14 का पहला बैच अक्टूबर से नवंबर के आखिर में बन कर तैयार हो सकता है. इस मामले को करीब से जानने वालों ने ब्लूमबर्ग को बताया कि एपल भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सप्लायर्स से बात कर रही है. इसके पीछे शी चिनफिंग (Xi Jinping) और अमेरिकी सरकार के बीच की खींचा-तानी और चीन में व्यापाक लॉकडाउन बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.
iPhone 14 के मॉडल का भारत में प्रोडक्शन चीन में शुरुआती रीलीज़ के दो महीने बाद होने जा रहा है. यह रिपोर्ट बताती है कि अब भारत और चीन के बीच मैन्यूफैक्चरिंग का अंतर कम होने जा रहा है.
एपल अब शायद नए आईफोन मॉडल्स को बनाने में नए लॉन्च के बीच का 6-9 महीने का अंतर कम करने जा रहा है. इसी समय एपल विकल्प भी तलाश रहा है जिससे चीन और अमेरिका के बीच के भूराजनैतिक तनाव का असर कम किया जा सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं