विज्ञापन
Story ProgressBack

iPhone 15 सीरीज के अलावा Apple और कौन-कौन से प्रोडेक्ट्स मार्केट में उतारेगा, कुछ ही घंटे में लॉन्चिंग

Apple iPhone 15 Launching Event 2023: Apple के Wonderlust इवेंट का स्टार प्रोडक्ट होगा iPhone 15 सीरीज होगी. इसमें iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल्स शामिल हैं. iPhone 15 और 15 प्लस मॉडल के ग्लास बैक और एल्युमीनियम एजेस के साथ आने की उम्मीद है.

Read Time:3 mins
iPhone 15 ????? ?? ????? Apple ?? ???-??? ?? ??????????? ??????? ??? ???????, ??? ?? ???? ??? ????????
एप्पल iPhone 15 सीरीज के साथ ही आज अपनी दो वॉच लाइन्स एप्पल वॉच सीरीज़ का अपडेट वर्जन भी लॉन्च कर सकती है.
नई दिल्ली:

Apple लवर्स का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. कंपनी का सबसे बड़ा सालाना इवेंट 'वंडरलस्ट' 12 सितंबर को होने जा रहा है. भारत में इसे आप रात 10.30 बजे से Apple के यूट्यूब चैनल और Apple TV पर देख सकेंगे. इस इवेंट में iPhone 15 सीरीज समेत कई प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे.

Apple Event 2023 की 10 खास बातें:-
  1. Apple के Wonderlust इवेंट का स्टार प्रोडक्ट होगा iPhone 15 सीरीज होगी. इसमें iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल्स शामिल हैं. iPhone 15 और 15 प्लस मॉडल के ग्लास बैक और एल्युमीनियम एजेस के साथ आने की उम्मीद है.
  2. iPhone 15 सीरीज में हाई-ग्रेड प्रो वेरिएंट्स में टाइटेनियम डिज़ाइन देखने को मिलेगा, जो इसे काफी हल्का और मजबूत बनाएगा. इनकी कीमत भी ज्यादा होगी.
  3. यह भी कहा जा रहा है कि Apple ने स्क्रीन के चारों ओर बेज़ेल्स को पतला बनाने और स्क्रीन के शेप में सुधार करने के लिए प्रो वेरिएंट्स पर LIPO, या लो इंजेक्शन प्रेशर ओवरमोल्डिंग नामक एक मैनुफैक्चरिंग प्रोसेस का इस्तेमाल किया गया है.  
  4. एप्पल iPhone 15 सीरीज के साथ ही आज अपनी दो वॉच लाइन्स एप्पल वॉच सीरीज़ 9 (Apple Watch)और एप्पल वॉच अल्ट्रा (Apple Watch Ultra) के लिए अपडेट जारी करने की योजना बना रहा है. वॉच सीरीज़ 9 के 41 मिलीमीटर और 45 मिलीमीटर साइज़ में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जबकि वॉच अल्ट्रा 2 के 49 मिलीमीटर साइज़ में उपलब्ध होने की उम्मीद है.
  5. Gadgets360 की रिपोर्ट के मुताबिक, नई वॉच सीरीज में कुछ बेसिक डिज़ाइन ट्रांसफॉर्मेशन होंगे, लेकिन इसकी ज्यादातर चीजें पिछले साल के मॉडल की तरह ही होने की उम्मीद है. वॉच सीरीज़ 9 और वॉच अल्ट्रा 2 में स्पीड, कैपेसिटी और एक्युरेसी में सुधार के उद्देश्य से कई सारे बड़े अपडेट देखने को मिलेंगे. 
  6. उम्मीद है कि Apple USB-C चार्जिंग सपोर्ट के साथ AirPods Pro लॉन्च करेगा, जबकि अगले साल इसी तरह का AirPods Max वेरिएंट लॉन्च होने की उम्मीद है.
  7.  जहां iPhone 15 के डिजाइन में कुछ बदलाव होंगे, वहीं, ईयरबड्स में कोई बड़ा हार्डवेयर अपग्रेड देखने की उम्मीद नहीं है, लेकिन सॉफ्टवेयर अपग्रेड के जरिए कुछ नई फीचर्स जोड़े जा सकते हैं, जैसे कि एयर पॉड्स को म्यूट और अनम्यूट करने की क्षमता भी इसमें देखने को मिल सकती है. 
  8. iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमतों के बारे में कुछ अनिश्चितता है. कुछ लीक रिपोर्ट पर भरोसा करें, तो iPhone 15 अपनी सामान्य कीमत 79,900 रुपये से शुरू होगा. iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये बरकरार रह सकती है.
  9. जबकि iPhone 15 Pro की कीमत $999 (82,900 रुपये) से बढ़कर $1,099 (91,200 रुपये) हो सकती है. लेकिन अमेरिकन मार्केट के मुकाबले इंडियन मार्केट में फोन थोड़ा महंगा बिकता है. लीक से पता चलता है कि iPhone 15 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये से बढ़कर 1,39,900 रुपये हो सकती है. 
  10.  iPhone 15 Pro Max/Ultra की भारत में कीमत 1,39,900 रुपये से बढ़कर 1,59,900 रुपये हो सकती है. यह बढ़ोतरी 20,000 रुपये की है. हालांकि, कीमत के बारे में असल जानकारी लॉन्चिंग के बाद सामने आएगी.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
'टिंडर' पर राइट स्वाइप, डेट और फिर लाखों का बिल... डेटिंग ऐप पर किया जा रहा स्कैम
iPhone 15 सीरीज के अलावा Apple और कौन-कौन से प्रोडेक्ट्स मार्केट में उतारेगा, कुछ ही घंटे में लॉन्चिंग
लोकसभा में LJP के नेता चिराग पासवान के भाषण की क्यों है इतनी चर्चा?
Next Article
लोकसभा में LJP के नेता चिराग पासवान के भाषण की क्यों है इतनी चर्चा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;