विज्ञापन
This Article is From May 24, 2019

इस देश में चुनावी नतीजों से भड़के समर्थकों ने किया पुलिस पर पथराव...250 से ज्यादा गिरफ्तार

पुलिस और हारने वाले उम्मीदवार सेना के पूर्व जनरल प्राबोवो सुबिआंतो के सैकड़ों अनुयायियों के बीच हुए संघर्ष ने दो दिन तक राजधानी जकार्ता के काम को ठप्प कर दिया है.

इस देश में चुनावी नतीजों से भड़के समर्थकों ने किया पुलिस पर पथराव...250 से ज्यादा गिरफ्तार
इंडोनेशिया में विरोध प्रदर्शन, 250 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
जकार्ता:

इंडोनेशिया पुलिस ने राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo) को दूसरे पांच साल के कार्यकाल के लिए फिर से चुने जाने के खिलाफ देश की राजधानी में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों को लेकर कम से कम 257 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दंगों में कम से कम छह लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हुए।

पुलिस और हारने वाले उम्मीदवार सेना के पूर्व जनरल प्राबोवो सुबिआंतो के सैकड़ों अनुयायियों के बीच हुए संघर्ष ने दो दिन तक राजधानी जकार्ता के काम को ठप्प कर दिया है.

इस देश में सिर्फ 77 रुपये में मिल रहा है खूबसूरत घर, बस पूरी करनी होगी ये एक छोटी-सी शर्त

चुनाव पर्यवेक्षी एजेंसी के मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों के बाहर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर और अन्य वस्तुएं फेंकी. पुलिस ने आंसू गैस, रबर की गोलियों और कुछ गिरफ्तारियों के साथ जवाब दिया.

जकार्ता पुलिस के प्रवक्ता पराबोवो आरगो (Prabowo Subianto) यूवानो ने बताया कि गिरफ्तारियां सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने और हिंसा भड़काने के संबंध में की गईं हैं.

इंडोनेशिया के चुनाव आयोग ने अप्रैल 17 को हुए मतदान में जोको को 55.5 प्रतिशत मतों के साथ विजयी घोषित किया. उनके प्रतिद्वंद्वी प्राबोवो को 44.5 प्रतिशत मतों के साथ हार का सामना करना पड़ा.

चुनावी नतीजे मानने से इनकार, खुद को विजेता घोषित कर लगा दी पुलिस की इमारत में आग

VIDEO: इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय के बीच पीएम मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: