विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2025

इंडोनेशिया में 65 लोगों को ले जा रही नाव डूबी, 29 लोग लापता

मीडिया आउटलेट जकार्ता ग्लोब ने कहा कि खोज एवं बचाव पोत (एसएआर) केएन परमाडी को खोज एवं बचाव प्रयासों में सहायता के लिए तैनात किया गया था.

इंडोनेशिया में 65 लोगों को ले जा रही नाव डूबी, 29 लोग लापता
प्रतीकात्मक फोटो

इंडोनेशिया में 65 लोगों को ले जा रही बोट दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें 29 लोग लापता है. कई लोगों को रेसक्यू किया गया है और लापता लोगों की तलाश जारी है. इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के मुताबिक- रवाना होने के आधे घंटे के अंदर बोट डूब गई. 

इंडोनेशिया की समाचार एजेंसी अंतरा ने बताया कि टुनू प्रतामा जया रोल-ऑन/रोल-ऑफ पोत पर 12 चालक दल के सदस्य, 53 यात्री और 22 वाहन सवार थे, जिनमें 14 बड़े ट्रेलर ट्रक शामिल थे, जब यह बाली द्वीप के पास उबड़-खाबड़ पानी में पलट गया.

बचाव अभियान जारी

अधिकारियों के अनुसार, केएमपी टुनू प्रतामा जया पोत, जो बाली में गिलिमनुक के रास्ते पर बान्यूवांगी में केतापांग बंदरगाह से रवाना हुआ था, स्थानीय समयानुसार रात 10:56 बजे रवाना होने के 25 मिनट बाद ही डूब गया और रात 11:20 बजे के आसपास डूब गया. घटना की सूचना सबसे पहले गिलिमनुक जलक्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एक बंदरगाह गश्ती अधिकारी ने दी.

देश की राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी (बसरनास) ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बीच खोज एवं बचाव प्रयास जारी हैं.

मीडिया आउटलेट जकार्ता ग्लोब ने कहा कि खोज एवं बचाव पोत (एसएआर) केएन परमाडी को खोज एवं बचाव प्रयासों में सहायता के लिए तैनात किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com