नई दिल्ली:
अमेरिका ने शांति वार्ता में प्रगति के लिए बुधवार को भारत और पाकिस्तान को बधाई दी तथा क्रिकेट कूटनीति शुरू करने के लिए दोनों देशों की सरकारों की तारीफ की। भारत में अमेरिका के राजदूत टिमोथी रोमर ने कहा, मीडिया जिसे क्रिकेट कूटनीति कह रही है हम उसके साथ आगे बढ़ने के लिए दोनों देशों की सरकारों की सराहना करते हैं। जारी बयान में उन्होंने गृह सचिव स्तर पर संपन्न हुई बातचीत में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा में हुई प्रगति की भी सराहना की। रोमर ने प्रधामंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के उनके समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी के उनके अभियान में सफल होने की कामना की। मार्च 2008 में पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद यह गिलानी की पहली भारत यात्रा है। ये दोनों नेता इससे पहले शर्म अल शेख, वाशिंगटन और पिछले साल थिम्पू में मिल चुके हैं। गिलानी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल देखने मोहाली आए हुए हैं। मनमोहन सिंह ने भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला तय होने के बाद गिलानी को निमंत्रण दिया था।