विज्ञापन

डकैती की कोशिश और फिर मर्डर... अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या

शिकागो में भारत के वाणिज्य दूतावास ने प्रवीण की मौत पर शोक जताया है. दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा, "हमें यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी के स्नातकोत्तर छात्र प्रवीण कुमार गम्पा की असामयिक मृत्यु से दुख हुआ है.

डकैती की कोशिश और फिर मर्डर... अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या
अमेरिकी में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या

अमेरिका के मिल्वौकी शहर में बुधवार को एक 27 वर्षीय भारतीय छात्र प्रवीण कुमार गम्पा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आशंका जताई जा रही है कि डकैती के प्रयास के दौरान यह घटना हुई. प्रवीण, यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी में डेटा साइंस में मास्टर डिग्री कर रहा था. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गोलीबारी प्रवीण के आवास के पास हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग की. प्रवीण के पिता राघवुलु ने बताया कि उन्हें सुबह उनके बेटे से व्हाट्सऐप पर एक मिस्ड कॉल मिला था. जब उन्होंने वापस कॉल किया तो एक अजनबी ने फोन उठाया और बताया कि उसे प्रवीण का फोन मिला है, जिसके बाद परिवार की चिंता बढ़ गई.

शिकागो में भारत के वाणिज्य दूतावास ने प्रवीण की मौत पर शोक जताया है. दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा, "हमें यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी के स्नातकोत्तर छात्र प्रवीण कुमार गम्पा की असामयिक मृत्यु से दुख हुआ है. दूतावास प्रवीण के परिवार और यूनिवर्सिटी के संपर्क में है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.  पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.  अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है.  

ये भी पढ़ें-: 

ड्रैगन को आखिर क्या है डर? चीन अपने रक्षा बजट पर इतना पैसा क्यों बहा रहा है, समझिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: