विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

भारतीय मूल का 13 वर्षीय छात्र अमेरिका में चैरिटी कार्य के लिए सम्‍मानित

भारतीय मूल का 13 वर्षीय छात्र अमेरिका में चैरिटी कार्य के लिए सम्‍मानित
ईशान पटेल ने शिक्षा की पहुंच बढ़ाने के लिए एक संस्‍था की स्‍थापना की है।
न्‍यूयॉर्क: भारतीय मूल के एक 13 वर्ष के बच्‍चे को अमेरिका में शिक्षा से वंचित छात्रों तक अपने चैरिटी संगठन के जरिये शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए सम्‍मानित किया गया है। ब्रिस्‍टल प्रेस के मुताबिक, 'प्‍लाटिंग पेंसिल्‍स' के संस्‍थापक और सीईओ ईशान पटेल का हाल ही में कनेक्टिकट में रिपब्लिक परेड समारोह के दौरान मिलान कल्‍चरल आर्गेनाइजेशन की ओर से सम्‍मान किया गया।

एक प्रवासी भारतीय के बेटे ईशान ने दुनियाभर के वंचित बच्‍चों तक शिक्षा की पहुंच बढ़ाने के लिए सहायतार्थ संस्‍था  की स्‍थापना की है। ईशान ने वेस्‍ट हार्टफोर्ड के किंग्‍सवुड-ऑक्‍सफोर्ड स्‍कूल से शिक्षा हासिल की है। गौरतलब है कि मिलान कल्‍चरल आर्गेनाइजेशन अमेरिका में रह रहे भारत के लोगों की ओर से चलाया जाता है और यह अमेरिका में भारत की कला और संस्‍कृति के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com