विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2023

अमेरिका में भारतीय मूल के दंपति और दो बच्चे घर के अंदर मृत पाए गए, पुलिस ने हत्या की जांच शुरू की

एक बयान के मुताबिक, "चार अक्टूबर की शाम को अधिकारियों को प्लेनसबोरो में घर की जांच के अनुरोध के लिए 911 पर कॉल किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घर से चार लोगों के शव को बरामद किया."

अमेरिका में भारतीय मूल के दंपति और दो बच्चे घर के अंदर मृत पाए गए, पुलिस ने हत्या की जांच शुरू की
पीटर कैंटू ने कहा कि हम सभी इस दुखद घटना से दुखी हैं. (प्रतीकात्‍मक)
न्यूयार्क:

अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय मूल के एक दंपति और उनके दो बच्चे अपने घर में मृत पाए गए. पुलिस ने इस मामले को लेकर हत्या की जांच शुरू कर दी है. प्लेन्सबोरो पुलिस विभाग ने कहा कि 43 वर्षीय तेज प्रताप सिंह और 42 वर्षीय सोनल परिहार अपने दस वर्षीय और छह वर्षीय बेटे के साथ बुधवार शाम साढ़े चार बजे के बाद अपने प्लेन्सबोरो स्थित घर में मृत पाए गए. मिडलसेक्स काउंटी अभियोजक योलान्डा सिस्कोन और प्लेन्सबोरो पुलिस विभाग के प्रमुख इमोन ब्लैंचर्ड ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वर्तमान में एक हत्या की जांच चल रही है. 

उन्होंने एक संयुक्त बयान में कहा, 'चार अक्टूबर की शाम को अधिकारियों को प्लेनसबोरो में घर की जांच के अनुरोध के लिए 911 पर कॉल किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घर से चार लोगों के शव को बरामद किया.'

उन्होंने कहा, ''इस मामले को लेकर जांच जारी है और आज शव का परीक्षण किया जा रहा है.''

महापौर पीटर कैंटू और सार्वजनिक सुरक्षा निदेशक, चीफ इमोन ब्लैंचर्ड के एक संयुक्त संदेश में कहा कि प्लेन्सबोरो समुदाय ने हृदय विदारक क्षति का अनुभव किया है. 

पीटर कैंटू ने कहा, 'हम सभी इस दुखद घटना से दुखी हैं. हमारे समुदाय में जो हुआ, वह समझ से परे है.'

ये भी पढ़ें :

* 'बुरा सपना' बना अमेरिका में रहने का सपना, न्यूयॉर्क में प्रवासियों के लिए जगह तक नहीं
* India-US Relations: अमेरिका ने भारत के साथ संबंधों को सराहा, चीन को बताया चुनौती
* अमेरिका ने भारत-कनाडा विवाद से दिल्ली-वाशिंगटन संबंधों पर असर पड़ने की रिपोर्ट खारिज की

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com