विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2012

अमेरिका में डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त, भारतीय युवती की मौत

अमेरिका में डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त, भारतीय युवती की मौत
न्यूयॉर्क: अमेरिका के इलिनोएस शहर में एक डबल डेकर बस का टायर फटने के बाद उसके सड़क से फिसल कर एक खंभे से जा टकराने से एक भारतीय युवती की मौत हो गई तथा 38 अन्य लोग घायल हो गए।

इलिनोएस पुलिस ने युवती की पहचान 24 वर्षीय अदिति अवहाद के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि वह भारत की मूल निवासी है और बस से कोलंबिया जा रही थी।

64 यात्रियों को लेकर बस शिकागो से कंसास सिटी के बीच यात्रा कर रही थी उसी समय कल वह सड़क से फिसल कर खंभे से जा टकराई। हादसे में तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

यूनिवर्सिटी ऑफ मिसूरी के प्रवक्ता क्रिश्चियन बासी ने कहा, अवहाद कोलंबिया में यूनिवर्सिटी से स्नातक थी। करीब 38 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है।

बचाव दल को सीढ़ियों का सहारा लेकर बस में उतरना पड़ा और वहां भीतर फंसे यात्रियों को निकाला। यात्रियों ने घटनास्थल के दृश्य को अराजकता और आतंक वाला बताया जहां लोग डर के मारे चिल्ला रहे थे।

16 वर्षीय बायशा कोलिंस ने बताया,  हर जगह खून फैला हुआ था। मैं सदमे में थी। वह बस के ऊपरी हिस्से में बैठी थी कि अचानक उसने धमाके की सी आवाज सुनी। ऐसा लगा कि बस फिसल रही है ।

मैगाबस कंपनी की एक प्रवक्ता ने बताया कि बस में 81 यात्री सवार थे और यह बस सेंट लुइस से करीब 55 मील दूर लिचफिल्ड में दुर्घटनाग्रस्त हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bus Crash, Megabus Crash, US Megabus Crash, बस दुर्घटना, अमेरिका में डबल डेकर बस दुर्घटना, Indian Girl Dead In US Bus Crash, अमेरिका में हुई बस दुर्घटना में लड़की की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com