वाशिंगटन:
अमेरिका में भारतीय, अमेरिकी और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बोस्टन बम विस्फोटों से सदमे में आए देशवासियों के साथ विस्फोटों की कड़ी निंदा की है। इन विस्फोटों में तीन व्यक्ति मारे गए तथा 130 से अधिक घायल हुए हैं।
मुस्लिम पीस कोलिशन की न्यूयॉर्क शाखा के सह अध्यक्ष भारतीय अमेरिकी डॉक्टर शेख उबैद ने कहा, अटलांटा ओलिंपिक बम विस्फोटों के विपरीत, हम उम्मीद करते हैं कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा और कानून के तहत उन्हें अधिक से अधिक सजा दी जाएगी।
नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी ऐसोसिएशन (नापा) ने एक बयान में कहा, भारतीय अमेरिकी समुदाय बोस्टन में आज हुए बम विस्फोटों की कड़े शब्दों में निंदा करता है। आतंकवाद का कोई धर्म, नस्ल या राष्ट्रीयता नहीं होती। आतंकवाद के खिलाफ हम सभी एकजुट हैं। जो भी दोषी है, कोई भी धर्म इस हिंसक कार्रवाई को न्यायोचित नहीं ठहराता। हमें चरमपंथ के खिलाफ अवश्य एकजुट होना चाहिए। द मुस्लिम पब्लिक अफेयर कौंसिल ने भी विस्फोटों की निंदा करते हुए बयान जारी किया है।
बयान में कहा गया है, यह एक जघन्य अपराध है और हम सभी बतौर अमेरिकी दोषियों को कानून के कठघरे में खड़ा करने के लिए एकसाथ मिलकर काम करेंगे। कौंसिल ने कहा कि समारोह के मौके पर लोगों पर इस प्रकार का हमला किया जाना आपराधिक कार्रवाई है, जिसके लिए कोई माफी नहीं है।
मुस्लिम पीस कोलिशन की न्यूयॉर्क शाखा के सह अध्यक्ष भारतीय अमेरिकी डॉक्टर शेख उबैद ने कहा, अटलांटा ओलिंपिक बम विस्फोटों के विपरीत, हम उम्मीद करते हैं कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा और कानून के तहत उन्हें अधिक से अधिक सजा दी जाएगी।
नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी ऐसोसिएशन (नापा) ने एक बयान में कहा, भारतीय अमेरिकी समुदाय बोस्टन में आज हुए बम विस्फोटों की कड़े शब्दों में निंदा करता है। आतंकवाद का कोई धर्म, नस्ल या राष्ट्रीयता नहीं होती। आतंकवाद के खिलाफ हम सभी एकजुट हैं। जो भी दोषी है, कोई भी धर्म इस हिंसक कार्रवाई को न्यायोचित नहीं ठहराता। हमें चरमपंथ के खिलाफ अवश्य एकजुट होना चाहिए। द मुस्लिम पब्लिक अफेयर कौंसिल ने भी विस्फोटों की निंदा करते हुए बयान जारी किया है।
बयान में कहा गया है, यह एक जघन्य अपराध है और हम सभी बतौर अमेरिकी दोषियों को कानून के कठघरे में खड़ा करने के लिए एकसाथ मिलकर काम करेंगे। कौंसिल ने कहा कि समारोह के मौके पर लोगों पर इस प्रकार का हमला किया जाना आपराधिक कार्रवाई है, जिसके लिए कोई माफी नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं