डोनाल्ड ट्रंप का फाइल फोटो...
वॉशिंगटन:
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय-अमेरिकी समर्थकों ने घर-घर जाकर पारंपरिक तरीके से प्रचार अभियान की शुरुआत की है. उनका तर्क है कि आठ नवंबर को आम चुनावों से पहले लोगों का दिल जीतने के लिए अभी भी यह विधा एक प्रभावी उपाय है.
एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ट्रंप 2016 के भारतीय-अमेरिकी कार्यकर्ताओं ने ट्रंप और अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में उनके एजेंडा का प्रचार करने के लिए न्यूजर्सी के मर्सर और मॉनमाउथ काउंटियों में संभावित मतदाताओं के बीच पुराने तरीके से अभियान शुरू किया है.
विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रंप के लिए ए डी अमर की अध्यक्षता वाले भारतीय मूल के राजनीतिक कार्यकर्ताओं में सत्या दोसापति नारायण, वेस्ट विंडसोर टाउनशिप रिपब्लिकन कमेटी की रिम्मा रोजनबर्ग, मरसेर काउंटी रिपब्लिकन कमेटी की द्वितीय अध्यक्ष कोलेन डी पिस्टिना और उनके पति एवं मोनमाउथ काउंटी रिपब्लिकन स्टेट कमेटी के जॉन कोस्टिगन और उनकी पत्नी शामिल हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ट्रंप 2016 के भारतीय-अमेरिकी कार्यकर्ताओं ने ट्रंप और अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में उनके एजेंडा का प्रचार करने के लिए न्यूजर्सी के मर्सर और मॉनमाउथ काउंटियों में संभावित मतदाताओं के बीच पुराने तरीके से अभियान शुरू किया है.
विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रंप के लिए ए डी अमर की अध्यक्षता वाले भारतीय मूल के राजनीतिक कार्यकर्ताओं में सत्या दोसापति नारायण, वेस्ट विंडसोर टाउनशिप रिपब्लिकन कमेटी की रिम्मा रोजनबर्ग, मरसेर काउंटी रिपब्लिकन कमेटी की द्वितीय अध्यक्ष कोलेन डी पिस्टिना और उनके पति एवं मोनमाउथ काउंटी रिपब्लिकन स्टेट कमेटी के जॉन कोस्टिगन और उनकी पत्नी शामिल हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रिपब्लिकन पार्टी, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका, भारतीय, प्रचार, Republican Party, Donald Trump, USA, Indians, Republican Campaign