न्यूयार्क:
न्यूयार्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूत प्रभु दयाल पर अपनी एक पूर्व घरेलू कामगार के साथ कथित तौर पर दासों जैसा व्यवहार करने और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है। इस आरोप को दयाल ने पूरी तरह बकवास करार दिया है। दयाल की पूर्व घरेलू कामगार संतोष भारद्वाज ने उनके खिलाफ श्रमिक कानूनों के उल्लंघन संबंधी मुकदमा दायर किया है। संतोष ने दयाल पर आरोप लगाया है कि उससे 300 डॉलर प्रति माह के ऐवज में घंटों काम कराया गया, उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया और उसे स्टोर में सुलाया जाता था। उसने दयाल पर उसके साथ कथित तौर पर अश्लील हरकतें करने का भी आरोप लगाया है। चार बच्चों की मां संतोष ने अपनी अपील में कहा है, मैंने जो भी काम किया, मैं उसके ऐवज में अपना मेहनताना और जो अन्याय मेरे साथ हुआ, उसका मुआवजा चाहती हूं। मैं अपना पासपोर्ट भी वापस चाहती हूं। संतोष का प्रतिनिधित्व करने वाली लीगल ऐड सोसाइटी ने एक वक्तव्य में उसके हवाले से कहा है, दयाल परिवार ने मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। हालांकि दयाल ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में पीटीआई से कहा, ये पूरी तरह बकवास है। ये मेरी छवि खराब करने और नुकसान पहुंचाने के लिए बोला गया झूठ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं