आतंकियों ने लंदन के दो जगहों को निशाना बनाया.
नई दिल्ली:
आतंकियों ने दो सप्ताह के भीतर ही इंग्लैंड को दूसरी बार लहूलुहान किया है. इस बार आतंकियों ने राजधानी लंदन (London) में वारदातों को अंजाम दिया. पहले तो आतंकियों ने इस शहर दिल कहे जाने वाले लंदन ब्रिज (London Bridge) पर एक वैन से लोगों को टक्कर मारनी शुरू कर दी. दूसरी घटना में आतंकी ने एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे लोगों पर चाकू से हमला शुरू कर दिया. मैनचेस्टर हमले के बाद लंदन में आतंकी वारदात से पूरे यूरोप में दहशत का माहौल है. कभी एशियाई देशों को निशाना बनाने वाले आतंकी अब यूरोप में भी वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो आतंकियों ने 9 बार यूरोप को निशाना बनाया है. आइए इन 9 आतंकी वारदातों पर एक नजर डालते हैं.
1. 7 जुलाई 2007: इंग्लैंड की राजधानी लंदन में चार अलग-अलग धमाके हुए. यह आत्मघाती हमला था जिसमें 52 लोग मारे गए और करीब 700 लोग घायल हुए.
2. 18 जुलाई, 2012: बुल्गारिया के बुरगास हवाई अड्डे के पास इस्राइली पर्यटकों के बस पर आत्मघाती हमला हुआ था. इसमें आठ लोग मारे गए जबकि 30 लोग घायल हुए थे.
3. 11 मार्च 2014: स्पेन की राजधानी मैड्रिड में आतंकियों ने कई ट्रेनों में सीरियल बम धमाके किए. इस हमले में 191 लोग मारे गए थे जबकि 1800 से ऊपर लोग घायल हुए थे.
4. 7 जनवरी, 2015: फ्रांस की मशहूर व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्दो पर आतंकवादी हमला हुआ था. इसमें 17 लोग मारे गए जिनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल थे. उस समय कहा गया था कि हमलावर मैगजीन में छपे पैगंबर मुहम्मद के कार्टून से नाराज थे. पत्रिका काफी समय अपने कथित 'इस्लाम विरोधी' कंटेंट की वजह से कट्टरपंथियों के निशाने पर थी. इस हमले में पत्रिका के एडिटर सहित नौ पत्रकारों की भी मौत हुई थी.
5. 15 फरवरी, 2015: डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में कैफे और यहूदी प्रार्थना स्थल पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में हमलावर सहित तीन लोग मारे गए थे जबकि पांच पुलिस वाले घायल हुए थे.
6. 16 नवंबर, 2015: फ्रांस की राजधानी पेरिस में कई जगह हुए आतंकी हमलो में 129 से ज्यादा लोग मारे गए थे. गोलीबारी और धमाकों में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी. इसके बाद फ्रांस की सीमा सील कर कर दी गई थी.
7. 22 मार्च 2016: बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन पर सीरियल बम धमाके हुए. इस आतंकवादी हमले में करीब 21 लोगों की मौत हुई.
8. मई 23, 2017: इंग्लैंड के मैनचेस्टर अरीना में अमेरिकी गायिका अरियाना ग्रैंडे का पॉप कंसर्ट खत्म होते ही जोरदार धमाका हुआ, जिसमें करीब 19 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
9. जून 4, 2017: इंग्लैंड की राजधानी लंदन में आतंकियों ने दो जगहों को निशाना बनाया. पहला एक वैन में सवार शख्स लंदन ब्रिज पर पैदल चल रहे लोगों को कुचलने की नीयत टक्कर मारनी शुरू कर दी। लंदन ब्रिज के नजदीक ही एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे लोगों पर एक शख्स ने चाकूओं से हमले शुरू कर दिए. शहर की बॉरो मार्केट (Borough Market) में हमले की बात कही जा रही है. पुलिस की ओर से इस हमले में एक शख्स की मौत और कई लोगों के घायल होने की बात कही गई.
1. 7 जुलाई 2007: इंग्लैंड की राजधानी लंदन में चार अलग-अलग धमाके हुए. यह आत्मघाती हमला था जिसमें 52 लोग मारे गए और करीब 700 लोग घायल हुए.
2. 18 जुलाई, 2012: बुल्गारिया के बुरगास हवाई अड्डे के पास इस्राइली पर्यटकों के बस पर आत्मघाती हमला हुआ था. इसमें आठ लोग मारे गए जबकि 30 लोग घायल हुए थे.
3. 11 मार्च 2014: स्पेन की राजधानी मैड्रिड में आतंकियों ने कई ट्रेनों में सीरियल बम धमाके किए. इस हमले में 191 लोग मारे गए थे जबकि 1800 से ऊपर लोग घायल हुए थे.
4. 7 जनवरी, 2015: फ्रांस की मशहूर व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्दो पर आतंकवादी हमला हुआ था. इसमें 17 लोग मारे गए जिनमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल थे. उस समय कहा गया था कि हमलावर मैगजीन में छपे पैगंबर मुहम्मद के कार्टून से नाराज थे. पत्रिका काफी समय अपने कथित 'इस्लाम विरोधी' कंटेंट की वजह से कट्टरपंथियों के निशाने पर थी. इस हमले में पत्रिका के एडिटर सहित नौ पत्रकारों की भी मौत हुई थी.
5. 15 फरवरी, 2015: डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में कैफे और यहूदी प्रार्थना स्थल पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में हमलावर सहित तीन लोग मारे गए थे जबकि पांच पुलिस वाले घायल हुए थे.
6. 16 नवंबर, 2015: फ्रांस की राजधानी पेरिस में कई जगह हुए आतंकी हमलो में 129 से ज्यादा लोग मारे गए थे. गोलीबारी और धमाकों में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी. इसके बाद फ्रांस की सीमा सील कर कर दी गई थी.
7. 22 मार्च 2016: बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन पर सीरियल बम धमाके हुए. इस आतंकवादी हमले में करीब 21 लोगों की मौत हुई.
8. मई 23, 2017: इंग्लैंड के मैनचेस्टर अरीना में अमेरिकी गायिका अरियाना ग्रैंडे का पॉप कंसर्ट खत्म होते ही जोरदार धमाका हुआ, जिसमें करीब 19 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
9. जून 4, 2017: इंग्लैंड की राजधानी लंदन में आतंकियों ने दो जगहों को निशाना बनाया. पहला एक वैन में सवार शख्स लंदन ब्रिज पर पैदल चल रहे लोगों को कुचलने की नीयत टक्कर मारनी शुरू कर दी। लंदन ब्रिज के नजदीक ही एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे लोगों पर एक शख्स ने चाकूओं से हमले शुरू कर दिए. शहर की बॉरो मार्केट (Borough Market) में हमले की बात कही जा रही है. पुलिस की ओर से इस हमले में एक शख्स की मौत और कई लोगों के घायल होने की बात कही गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं