विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2012

एजाज के म्यूजिक वीडिया से इंटरनेट की दुनिया में हंगामा

इस्लामाबाद: माईक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें पाकिस्तान मेमोगेट कांड के मुख्य किरदार पाकिस्तानी-अमेरिकी उद्योगपति मंसूर एजाज महिला रेसलर्स (पहलवानों) के एक मैच की कमेंटरी कर रहे हैं। इस मैच में भाग लेने वाली प्रतिभागियों ने बहुत कम कपड़े पहने हुए हैं।

मेमोगेट (गोपनीय दस्तावेज) कांड के कारण वर्तमान में पाकिस्तान में सरकार, सेना, खुफिया विभाग आईएसआई और न्यायपालिका के बीच मतभेद उभर कर सामने आए हैं तथा सेना और सरकार के बीच काफी तनावपूर्ण स्थिति है।

डीजे और रिमिक्सर जूनियर जैक के हिट गाने ‘स्टुपिडिस्को’ का यह वीडियो मंगलवार को रात ही ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। ट्विटर पर आने के बाद पाकिस्तानी इंटरनेट उपभोक्ताओं ने इस वीडियो को अन्य सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर भी साझा किया है।

इस वीडियो में एजाज ‘मिस डबल डी’ और ‘नास्टी नास्टी’ नामक दो महिला रेसलरों के बीच मैच की कमेंटरी कर रहे हैं। ट्विटर पर ही कुछ लोगों ने इस वीडियो की सत्यता पर सवाल भी खड़े किए हैं। जिसके जवाब में एक यूजर ने कहीं से एक वीडियो निकाला है जिसमें मंसूर को इस वीडियो की शूट में भाग लेते हुए दिखाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mansur Ijaj, Pakistan, Memogate, Music Video, म्यूजिक वीडियो, मंसूर एजाज, पाकिस्तान, मेमोगेट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com