यूक्रेन की एक मिसाइल ने एक रूसी हेलीकॉप्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया और रेडियो कॉल में सामने आया कि मिसाइल के टकराने के बाद वो घबरा गया. यूक्रेनी खुफिया अधिकारियों द्वारा प्राप्त एक रेडियो इंटरसेप्ट के मुताबिक सैन्य खुफिया ने मंगलवार को अपने एक नौसैनिक ड्रोन का इस्तेमाल करके ब्लैक सी में एक रूसी हेलीकॉप्टर को नष्ट कर दिया और दूसरे को क्षतिग्रस्त कर दिया.
यूक्रेन मिलिट्री इंटेलिजेंस सर्विस ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पर यूक्रेनी मैगुरा वी5 नौसैनिक ड्रोन का इस्तेमाल करके रूसी एमआई-8 हेलीकॉप्टर को मार गिराने का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में मैगुरा ड्रोन बोट के आसपास पानी में गोलीबारी होते हुए नजर आ रही है और इस वजह से पानी में हलचल होते हुए भी दिखाई दे रही है, जिससे पता चलता है कि ड्रोन बोट पर हमला हुआ था.
#працюєГУР
— Defence intelligence of Ukraine (@DI_Ukraine) December 31, 2024
💥 Історичний удар ― воїни ГУР вперше у світі знищили повітряну ціль за допомогою морського дрона Magura V5
🔗 https://t.co/Td2vPEy6St pic.twitter.com/UC3SNnp6ah
वीडियो में एक हेलीकॉप्टर थर्मल इमेज के जरिए दिखाई दे रहा है और पानी में होने वाली गोलीबारी का भी पता चल रहा है. हालांकि, वीडियो स्पष्ट नहीं है और बोट के हिलने से काफी हलचल भी हो रही है लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हेलीकॉप्टर मिसाइल से टकराया और समुद्र में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
फोर्ब्स के मुताबिक इंटरसेप्ट की गई रेडियो में हुई बातचीत में पायलट कह रहा है "482, मैं टकरा गया.... मैं नीचे जा रहा हूं." इंटरसेप्ट में आगे कहा गया है, "एक एक्सप्लोजन हुआ और मुझ से टकरा गया. यह हमला पानी से हुआ है. इसके बाद एक दूसरा फ्लैश था. मुझे नहीं दिखा कि वो कहां गया लेकिन पहले वाले ने मुझे सीधे मारा और पास में ही एक्सप्लोड हो गया. मुझे ये हमला अपने हेलीकॉप्टर पर महसूस हुआ. कुछ सिस्टम फेल हो गए हैं."
#ГУРперехоплення
— Defence intelligence of Ukraine (@DI_Ukraine) December 31, 2024
❗️“БЫЛ ПУСК С ВОДЫ ― ПО МНЕ ПОПАЛИ!”
📻У здобутому розвідниками радіоперехопленні пілот підбитого ракетою з морського дрона Magura V5 російського гелікоптера Мі-8 панічно пояснює характер та наслідки вогневого ураження борту.
🔗 https://t.co/H2GwvgVuWV pic.twitter.com/VqcH0tXhi2
यूक्रेन की जासूसी एजेंसी जीयूआर ने टेलीग्राम पर बताया कि मंगलवार को क्रीमिया के पश्चिमी तट पर केप तारखानकुट के पास हुए संघर्ष में मिसाइलों से लैस मैगुरा वी5 समुद्री ड्रोन ने रूसी एमआई-8 हेलीकॉप्टर को टक्कर मार दी. जीयूआर ने कहा कि यह पहली बार था जब किसी यूक्रेनी नौसैनिक ड्रोन ने हवाई लक्ष्य को मार गिराया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं