"मैं फिर लड़ने की तैयारी में लेकिन अभी...", 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बोले बाइडेन

सूत्रों के अनुसार वाइट हाउस के एडवाइजर बाइडेन के इलेक्शन कैंपेन को लॉन्च करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अगले साल फिर लड़ सकते हैं चुनाव

न्यूयॉर्क:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि मैं अगले साल होने वाले चुनाव में एक बार फिर राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर खुदको उतारने की सोच रहा हूं, लेकिन मैं फिलहाल इसे लेकर कोई घोषणा नहीं करना चाहता. 

रायटर्स के अनुसार  राष्ट्रपति बाइडेन ने NBC के "टुडे" को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मैं चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं... लेकिन हम फिलहाल इसकी घोषणा करने के लिए तैयार नहीं हैं. बाइडेन ने कहा है कि वह 2024 में डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार के तौर पर उतरने को तैयार हैं लेकिन औपचारिक घोषणा नहीं की है. बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस दोनों ने कहा है कि वे साथ लड़ेंगे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों के अनुसार वाइट हाउस के एडवाइजर बाइडेन के इलेक्शन कैंपेन को लॉन्च करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.