"फैसले में भारी गलती": ऋषि सुनक की विवादास्पद पसंद पर बोलीं ब्रिटेन की सांसद

ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री बनने के कुछ ही दिन बाद सुएला ब्रेवरमैन को गृह सचिव के रूप में बहाल किया

ऋषि सुनक ने जोर देकर कहा है कि सुएला ब्रेवरमैन ने अपनी गलती स्वीकार की है और जिम्मेदारी ली है.

लंदन:

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सुरक्षा उल्लंघन पर इस्तीफा देने वाली आंतरिक मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को रविवार को फिर से नियुक्त करने पर दबाव का सामना करना पड़ा. सुनक प्रधानमंत्री बनने के बाद ब्रेवरमैन को गृह सचिव के रूप में बहाल कर दिया. सुएला ने पूर्ववर्ती लिज़ ट्रस की अल्पकालिक सरकार छोड़ दी थी.

विपक्षी सांसद यवेटे कूपर ने रविवार को ब्रवरमैन को फिर से नियुक्त करने को सुनक का गैर-जिम्मेदाराना कदम बताया. उन्होंने स्काई न्यूज को बताया कि ब्रेवरमैन द्वारा सुरक्षा उल्लंघनों पर सवाल थे. कूपर ने कहा, "यह वास्तव में निर्णय में भारी गलती को दर्शाता है कि ऋषि सुनक ने सुरक्षा चूक पर मिनिस्ट्रियल कोड को तोड़ने के छह दिन बाद किसी को फिर से नियुक्त किया है."

कूपर ने कहा कि, "इस तरह के अराजक, भ्रमपूर्ण और वास्तव में गैर-जिम्मेदाराना निर्णय लेने से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है." कूपर ने शुक्रवार को कहा था कि सुनक को सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त करना चाहिए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रधानमंत्री मोदी ने यूके के पीएम ऋषि सुनक से की बात