विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2012

हैकिंग के खतरे के मद्देनजर हांगकांग का फेसबुक यूजर गिरफ्तार

हांगकांग: हांगकांग पुलिस ने 21 साल के उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर कथित तौर पर कहा था कि वह कई सरकारी वेबसाइटों को हैक कर लेगा।

हांगकांग पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। उस पर किसी कंप्यूटर का आपरधिक इरादे से इस्तेमाल किए जाने का शक था।

उसने इस साल जून से अगस्त तक कथित तौर पर सात सरकारी वेबसाइटों को हैक करने की धमकी दी थी। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस अज्ञात व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। दोषी पाए जाने पर उसे पांच साल तक की सजा हो सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैकिंग, वेबसाइट हैकिंग, फेसबुक, Hacking, Website Hackers