विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

बांग्लादेश : ईशनिंदा वाले फेसबुक पोस्ट को लेकर 15 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़, 100 घरों में लूटपाट

बांग्लादेश : ईशनिंदा वाले फेसबुक पोस्ट को लेकर 15 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़, 100 घरों में लूटपाट
पुलिस के मुताबिक इन घटनाओं में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है
ढाका: फेसबुक पर इस्लाम के प्रति कथित रूप से असम्मान प्रदर्शित करने वाले पोस्ट को लेकर बांग्लादेश में बेहद गुस्सा दिखा और मुस्लिम बहुल देश के मध्य इलाकों में कम-से-कम 15 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई, जिसके बाद अधिकारियों को कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी.

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्राह्मणबाड़िया जिले के नासिरनगर में मंदिरों में तोड़फोड़ की गई और 100 हिंदू मकानों में लूटपाट भी की गई, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत का माहौल है. कुछ घंटों तक अव्यवस्था की स्थिति के बाद हबीबगंज के माधबपुर में भी दो मंदिरों पर हमला किया गया.

पुलिस के मुताबिक इन घटनाओं में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है, लेकिन कछ मंदिरों के पुजारियों को हल्की चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ब्राह्मणबरहिया के पुलिस अधीक्षक मीजानुर रहमान ने बताया, 'इन मंदिरों के अधिकारियों द्वारा मामले दर्ज कराए जाने के बाद हम लोगों ने इन मामलों में सीधे संर्पक को देखते हुए अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.'

रहमान ने बताया कि एक हिंदू युवक ने कथित रूप से एक ईशनिंदा वाली सामग्री फेसबुक पर डाल दी थी, जिसके बाद यह स्थिति उत्पन्न हो गई. अशांति फैलाने को लेकर युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, ईशनिंदा, हिंदू मंदिरों पर हमला, फेसबुक पोस्ट, Hindu Temple Vandalised, Hindus In Bangladesh, Facebook, Religious Intolerance
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com