विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2011

गद्दाफी पर दबाव बनाएं पश्चिमी देश : हिलेरी

लंदन: अमेरिका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पश्चिमी शक्तियों से लीबिया के शासक मुअम्मार गद्दाफी पर दबाव बनाने को कहा है। लंदन में लीबिया के मसले पर चल रही अंतरराष्ट्रीय वार्ता में क्लिंटन ने कहा, "हम सभी को गद्दाफी पर दबाव बनाने और उन्हें अलग-थलग करने के लिए अन्य माध्यमों का भी सहारा लेना चाहिए।" उन्होंने कहा, "इसके लिए राजनीतिक और कूटनीतिक दबाव को एकीकृत किया जा सकता है जिससे कि गद्दाफी को यह संदेश भेजा जा सके कि उन्हें निश्चित तौर पर पद छोड़ना पड़ेगा।" उन्होंने कहा, "यहां लंदन में इकट्ठा होने का मुख्य कारण यह है कि लीबियाई लोग अपने भाग्य का फैसला करने में सक्षम नहीं है।" इस बैठक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा, "यहां हम सभी एक समान उद्देश्य के लिए इकट्ठा हुए हैं और वह उद्देश्य है जरूरत के समय लीबियाई जनता की सहायता।" उन्होंने कहा, "आज मैं विश्वास करता हूं कि लीबिया के लिए एक नई शुरुआत होनी चाहिए। एक ऐसा भविष्य जिसमें लीबिया की जनता हिंसा और शोषण से मुक्त स्वयं अपनी नियति तय करे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिलेरी क्लिंटन, पश्चिमी शक्तियां, लीबिया, गद्दाफी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com