विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2011

'नाराज' गिलानी ने हिना को अमेरिका से बुलाया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी ने विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर को फौरन देश लौटने का हुक्म दिया है। हिना इस समय अमेरिका में हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी ने विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर को फौरन देश लौटने का हुक्म दिया है। हिना रब्बानी खर इस समय अमेरिका में हैं। पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क और आईएसआई के गठजोड़ के आरोपों पर अमेरिका से नाखुश है। गिलानी ने अमेरिका के आरोपों को पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे दुष्प्रचार का एक हिस्सा बताया है और कहा कि इससे माहौल खराब हो रहा है। गिलानी ने देश में सुरक्षा की हालत पर बातचीत के लिए विपक्षी दलों की बैठक भी बुलाई है। कहा जा रहा है कि हिना रब्बानी खर को इसी बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है। इस बीच, पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कयानी ने टॉप कमांडरों के साथ भी बैठक की। पाकिस्तान अमेरिकी आरोपों से बहुत नाखुश चल रहा है। हिना रब्बानी खर ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में कहा भी है कि इस तरह के बयानों से अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपने एक अहम सहयोगी को खो सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाराज, गिलानी, हिना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com