विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2017

विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई कल से होगी शुरू

माल्या पर 9000 से ज्यादा करोड़ रुपये का लोन लेकर भागने का है आरोप

विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई कल से होगी शुरू
फाइल फोटो
लंदन: भारतीय उद्योगपति विजय माल्या को भारत भेजने संबंधी मामले की सुनवाई कल से लंदन के एक अदालत में शुरू होगी. माल्या इस सुनवाई के लिए वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रैट कोर्ट में उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि मालया पर भारत में धोखाधडी और मनी लांड्रिंग करने का आरोप है. माल्या बीते लंबे समय से जमानत पर है.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के बाद मुंबई का आर्थर रोड जेल होगा माल्या का ठिकाना

माल्या पिछले साल मार्च में ही भारत से भागकर ब्रिटेन चला गया था. उनके ऊपर भारत में विभिन्न बैंक से 9000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया है. हालांकि माल्या अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बता रहा है.

VIDEO: प्रत्यर्पण मामले में माल्या को मिली जमानत


माल्या की बचाव टीम की अगुवाई बैरिस्टर क्लेयर मोंटगोमरी कर रही हैं जिन्हें आपराधिक व धोखाधड़ी के मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. मामले की सुनवाई 14 दिसंबर तक चलेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com