
विजय माल्या (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने माल्या को भगोड़ा अपराधी घोषित किया.
माल्या के ऊपर ये कार्रवाई फेरा उल्लंघन मामले में हुई है.
कई बार समन जारी होने के बाद भी उपस्थित नहीं होने की वजह से हुई कार्रवाई
यह भी पढ़ें - विजय माल्या के वकीलों ने कहा, भारतीय जेलें गंदी होती हैं और कैदी भी अधिक
अदालत ने कहा, "विजय माल्या 30 दिनों के भीतर अदालत में उपस्थित नहीं हो पाए और न ही उनकी ओर से कोई प्रतिनिधि कोर्ट में उपस्थित हो पाया. इसी के मद्देनजर उन्हें 'भगोड़ा अपराधी' घोषित किया गया है. बता दें कि मामला विदेश में अपनी कंपनी के शराब उत्पादों का विज्ञापन देने के लिए धन की व्यवस्था करने के लिए एफईआरए नियमों के उल्लंघन का है.
कोर्ट ने पिछले साल 12 अप्रैल को शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ ओपन एंडेड गैर-जमानती वारंट जारी किया था. गैर-जमानती वारंट के विपरीत, 'एंडेड गैर-जमानती वारंट' के निष्पादन में समय सीमा नहीं होता है. वहीं, 4 नवंबर 2016 को विजय माल्या के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करते हुए कोर्ट ने कहा था कि माल्या में देश के कानून के प्रति सम्मान की कमी है और उनका भारत लौटने का कोई इरादा नहीं है.
माल्या ने विदेशों में अपने किंगफिशर ब्रांड को प्रमोट करने के लिए लंदन की इस कंपनी से करार किया था. माल्या ने लंदन और अन्य यूरोपीय देशों में 1996, 1997 और 1998 में होने वाली फॉर्मूला वन वर्ल्ड रेसिंग चैम्पियनशिप में किंगफिशर बीयर का लोगो प्रदर्शित करने के लिए दो लाख अमेरिकी डॉलर की राशि हस्तांतरित की थी.
इसके अलावा दिल्ली की अदालत ने 2012 में चेक बाउंस को लेकर दायर डीआईएएल की एक याचिका पर भी माल्या के खिलाफ एक और गैर जमानती वारंट जारी किया है.
VIDEO : भगोड़े कारोबारी विजय माल्या फिर हुए गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं