उसने अपनी पत्नी से यह भी कहा था कि जब वो छूटकर बाहर आएगा तो दोनों मिलकर धार्मिक काम करेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शिकागो:
डेविड हेडली किताब लिखना और फ़िल्म बनाना चाहता है कि ताकि वो काफ़ी पैसा बना सके। हेडली ने ये बात अमेरिकी अदालत में तहव्वुर राना के खिलाफ़ सुनवाई के दौरान कही। हेडली के मुताबिक उसने अपनी पत्नी शाज़िया से कहा था कि वो किताब लिखेगा और एक फ़िल्म भी बनाएगा। उसने अपनी पत्नी से यह भी कहा था कि जब वो छूटकर बाहर आएगा तो दोनों मिलकर धार्मिक काम करेंगे। शिकागो कोर्ट में सुनवाई के दौरान हेडली ने कहा कि उसे 26 नवंबर को मुंबई में लोगों के मारे जाने का दुख है। जब सरकारी वकील ने उससे कहा कि उसने एफ़बीआई के सामने पूछताछ के दौरान तो हमले को सही ठहराया था और कहा था कि उसे कोई अफ़सोस नहीं है तो इस पर हेडली ने कहा कि वक्त के साथ उसका नज़रिया बदल गया है।