विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2014

भारत, चीन की नजर है व्यापक समझौते पर : हामिद अंसारी

भारत, चीन की नजर है व्यापक समझौते पर : हामिद अंसारी
चित्र सौजन्य : पीटीआई
बीजिंग:

उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि भारत और चीन व्यापक समझौता विकसित करने पर काम कर रहे हैं, क्योंकि दोनों पड़ोसियों ने एक-दूसरे के साथ रहने का समझदार रास्ता चुना है।

उन्होंने कहा कि जैसा कि भारत और चीन ने विभिन्न क्षेत्रों में समान हित का रास्ता चुना है, दोनों की अपने संबंधों को आगे ले जाने पर नजर है।

चीन में करीब 10 हजार भारतीय छात्रों और यहां संचालित हो रही 50 कंपनियों की मौजूदगी का उल्लेख करते हुए अंसारी ने कहा कि यह व्यापक समझौते की शुरुआत है, जिसको लेकर भारत आशान्वित है। उन्होंने कहा कि यह ज्ञात तथ्य है कि आप दोस्त का तो चयन कर सकते हैं लेकिन आप पड़ोसी नहीं चुन सकते हैं।

उप-राष्ट्रपति ने कहा, चीन और भारत पड़ोसी हैं, शुरुआत से पड़ोसी रहे हैं और जहां तक मैं देख रहा हूं वे पड़ोसी रहेंगे। इसलिए साथ रहने का केवल दो ही रास्ता है- एक समझदारी भरा रास्ता और एक बिना समझदारी वाला रास्ता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हामिद अंसारी, भारत-चीन, भारत-चीन संबंध, Hamid Ansari, India And China