विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2025

हमास 3 इजरायली बंधकों को करेगा रिहा, बदले में 369 फिलिस्तीनी कैदियों की भी होगी रिहाई

हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड्स के एक बयान के अनुसार, बंधकों में 29 वर्षीय इजरायली-रूसी नागरिक अलेक्जेंडर (साशा) ट्रोफानोव, 36 वर्षीय इजरायली-अमेरिकी नागरिक सागुई डेकेल-चेन और 46 वर्षीय इजरायली यायर हॉर्न शामिल हैं.

हमास 3 इजरायली बंधकों को करेगा रिहा, बदले में 369 फिलिस्तीनी कैदियों की भी होगी रिहाई
यरूशलम/गाजा:

इजरायल ने शुक्रवार को पुष्टि की कि उसे तीन बंधकों की सूची मिली है जिन्हें गाजा पट्टी में हमास की कैद से शनिवार को रिहा किया जाएगा. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने शुरू में कहा था कि यह सूची "इजरायल को स्वीकार्य है", लेकिन बाद में नेतन्याहू के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि इजरायल को केवल सूची प्राप्त हुई है. प्रवक्ता ने कहा, "यह पूरी तरह से तथ्यात्मक विवरण है और इस मामले पर इजरायल की किसी भी स्थिति को नहीं दर्शाता है." यह सूची कतर और मिस्र के मध्यस्थों के माध्यम से इजरायल को सौंपी गई.

369 फिलिस्तीनी कैदी होंगे रिहा

हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड्स के एक बयान के अनुसार, बंधकों में 29 वर्षीय इजरायली-रूसी नागरिक अलेक्जेंडर (साशा) ट्रोफानोव, 36 वर्षीय इजरायली-अमेरिकी नागरिक सागुई डेकेल-चेन और 46 वर्षीय इजरायली यायर हॉर्न शामिल हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि शनिवार को 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा. उनमें से 333 को गाजा वापस भेजा जाएगा, 10 अन्य को वेस्ट बैंक में उनके घरों में वापस भेजा जाएगा और एक को पूर्वी यरूशलम में रिहा किया जाएगा, जबकि आजीवन कारावास की सजा पाए, बाकी 25 कैदियों को या तो गाजा भेजा जाएगा या मिस्र के जरिए विदेश भेजा जाएगा.

गत 19 जनवरी को लागू हुए युद्धविराम समझौते के तहत यह इजरायल और हमास के बीच कैदियों के आदान-प्रदान का छठा बैच होगा. यह रिहाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद बढ़े तनाव के बीच हुई है कि यदि शनिवार दोपहर तक गाजा में "सभी बंधकों" को मुक्त नहीं किया गया, तो युद्धविराम रद्द कर दिया जाएगा. नेतन्याहू और इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने चेतावनी दोहराते हुए कहा कि इजरायल गाजा पर अपना हमला फिर से शुरू कर देगा.

हमास ने सोमवार को घोषणा की कि वह शनिवार को निर्धारित बंधकों की रिहाई में देरी करेगा, क्योंकि इजरायल ने समझौते का उल्लंघन किया है और इजरायल से युद्धविराम बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करने की मांग की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com