इजरायल-गाजा युद्ध को छह महीने (Israel Hamas War) पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक यह संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले में जिंदा बचे मोरन ने इस चुनौतीपूर्ण हालात में साथ देने के लिए भारत और उसके लोगों की दृढ़ समर्थन के लिए सराहना की. मोरने के शब्दों से विपरीत परिस्थितियों में दोनों देशों के बीच के गहरे संबंधों का पता चलता है. भारत की एकजुटता पर मोरन ने कहा कि, मुझे लगता है कि भारत ने अपना समर्थन 7 अक्टूबूर से कई सालों पहले और इसके बाद देना जारी रखा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और पूरे मीडिया का धन्यवाद. हमको यह पता है कि भारत इजरायल का सच्चा दोस्त है."
"भारत हमारा सच्चा और अच्छा दोस्त"
मोरन ने सरकारी मदद से ज्यादा आभार बीजेपी की तरफ से मिली करुणा और दोस्ती को स्वीकार करते हुए जताया. भारत के सामूहिक समर्थन पर जोर देते हुए मोरन ने कहा, "मुझे लगता है कि यह सिर्फ भारत सरकार का मामला नहीं है. भारत के लोगों को धन्यवाद, जो हमेशा हमारे अच्छे दोस्त रहे हैं और बने रहेंगे."
मोरन ने इज़रायल की आवाज़ को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने में भारत की भूमिका को स्वीकार किया और कहा, "हमारी आवाज़ हर जगह नहीं पहुंच सकती. हमें पता है कि भारतीय हमारी ज़रूरत की हर चीज़ का ख्याल रख रहे हैं." मोरन ने भारत के अटूट समर्थन के प्रति कृतज्ञता जताते हुए सरकार और लोगों का धन्यवाद अदा किया.
भारत का आतंकवाद के खिलाफ मजबूत रुख
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने भी कहा है कि भारत हमेशा से ही आतंकवाद के खिलाफ बहुत मजबूत रहा है. उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से भारत सरकार के समर्थन की इजरायल सराहना करता है. 30 जनवरी को एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में गिलोन ने कहा कि इज़रायल और हमास के बीच संघर्ष के बीच इज़रायल को भारतीय लोगों से "अविश्वसनीय समर्थन" मिला है.
इज़रायल-हमास युद्ध पर भारत के रुख के बारे में गिलोन ने कहा, "भारत पहले क्षण से ही आतंकवाद के खिलाफ बहुत मजबूत था. प्रधानमंत्री मोदी ने 7 अक्टूबर को हुए हमले की निंदा की थी. उस समर्थन के लिए मैं भारत सरकार की सराहना करता हूं." बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर बड़ी संख्या में लोगों की जान ले ली थी, तब से इजरा.ल बदले की कार्रवाई कर रहा है. इस भीषण हमले की निंदा करने वालों में भारत भी शामिल है. पीएम मोदी इस आतंकी हमले की निंदा करने वाले पहले वैश्विक नेताओं में से एक थे.
ये भी पढ़ें-"अंतिम फैसला नहीं किया": लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बोले गुलाम नबी आजाद
ये भी पढ़ें-"बड़े अंतर से चुनाव जीतूंगा": अमेठी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए रॉबर्ट वाड्रा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं