विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2016

जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने दी चेतावनी, भारत में पठानकोट जैसे और हमले होंगे

जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने दी चेतावनी, भारत में पठानकोट जैसे और हमले होंगे
हाफिज सईद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने पठानकोट सरीखे और हमलों की चेतावनी दी है। 2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड ने कहा है कि भारत को पठानकोट जैसे दर्द अभी और मिलते रहेंगे।

पीओके में एक रैली को संबोधित करते हुए सईद ने कहा कि 8 लाख से ज्यादा फौजी कश्मीर में जनसंहार को अंजाम दे रहे हैं। रैली के दौरान भारत के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

हाफिज सईद उन आतंकवादियों में से एक है जिन पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा कर चुका है। वह 2008 में हुए मुंबई धमाकों का मास्टरमाइंड है। इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी।

NDTV को सरकारी सूत्रों ने बताया है कि हाफिज सईद अंतरराष्ट्रीय स्तर का आंतकी है। यह एक चिंता की बात है इस तरह के लोग आजाद रहकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

पाकिस्तान को हमले पर और सबूतों की दरकार
वहीं पठानकोट आतंकवादी हमले में जांच में कोई प्रगति नहीं होने के चलते पाकिस्तान इस सिलसिले में भारत से और सबूत मांगने की योजना बना रहा है। हमले की जांच कर रही पाकिस्तान सरकार की टीम पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से कहेगी कि वह भारत से और सबूत मांगे।

भारत के रक्षा मंत्रालय ने दिए 20 एयरबेस में हाई अलर्ट के आदेश
पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के बाद रक्षा मंत्रालय ने वेस्टर्न कमांड के करीब 20 एयरबेस पर हाई अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के चलते इन एयरबेस पर किसी संदिग्ध के देखे जाने या जबरदस्ती घुसने पर गोली मार दिए जाने के आदेश जारी किए गए है। वहीं सेना और पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ क्विक रिएक्शन टीम बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसी बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पठानकोट हमले के बाद सरकार अपनी काउंटर टेरर स्ट्रेटेजी की समीक्षा कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जमात उद दावा, हाफिज सईद, पठानकोट हमला, Hafiz Saeed, Pathankot Attack, Jamat Ud Dawa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com