विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2012

पाकिस्तानी सेना के शिविर पर हमला, सात की मौत

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के पूर्वी गुजरात जिले में सोमवार को एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में छह सैनिकों और एक पुलिसकर्मी की मौत गई है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्वी गुजरात जिले में सोमवार को एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में छह सैनिकों और एक पुलिसकर्मी की मौत गई है।

सेना के मुताबिक लाहौर से 120 किमी दूर चेनाब नदी के नजदीक बने इस शिविर पर सोमवार को सुबह 5:30 बजे कार और मोटर साइकल पर सवार होकर आए आतंकवादियों ने हमला कर दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया है कि आतंकियों ने सुबह की नमाज के बाद शिविर में वापस लौट रहे जवानों पर गोलीबारी और ग्रेनेड फेंक कर हमला किया। इसके बाद वे भाग गए।

हमले में शिविर के नजदीक तैनात एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई। घायलों के नजदीक के शहर गुजरांवाला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच घायलों में से दो की हालत नाजुक है।

सेना का यह शिविर 45 दिन पहले  हेलीकॉप्टर दुर्घटना में लापता हुए एक अधिकारी को खोजने के लिए लगाया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gunmen Attack Pakistan Army Camp, Attack On Pak Army Camp, पाकिस्तान के आर्मी कैंप पर हमला, पाकिस्तानी आर्मी कैंप पर हमला