त्रिपोली:
लीबिया में गद्दाफी के विरोध में प्रदर्शन लगातार जारी है। गद्दाफी के शासन के प्रतीक चिन्ह को प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बुलडोज़र की मदद से गिरा दिया। इस प्रतीक चिह्न को मोहम्मद गद्दाफी की ग्रीन बुक के नाम से भी जाना जाता था। लीबिया इस समय लगातार विरोध प्रदर्शनों के दौर से गुज़र रहा है। इस तरह की भी खबरें आ रही हैं कि राजधानी त्रिपोली के कुछ हिस्सों पर प्रदर्शनकारियों ने कब्ज़ा कर लिया है। ट्यूनिशिया की सीमा से सटे नालुट और राजधानी त्रिपोली से सटे मिसराता शहर पर भी प्रदर्शनकारियों ने कब्ज़ा कर लिया है लेकिन गद्दाफ़ी समर्थक अब भी मैदान में डटे हुए हैं। मिसराता में भी गद्दाफ़ी समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच भीषण संघर्ष हुआ। विरोधियों ने लीबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर बेंगाज़ी के एयरबेस पर भी अब कब्ज़ा कर लिया है। दूसरी तरफ लीबिया में जारी हिंसा से निपटने के लिए पश्चिमी देशों ने एकजुट होकर गद्दाफी पर दबाव बनाने की मुहिम तेज़ कर दी है। यूरोपीयन यूनियन ने कर्नल गद्दाफी और लीबिया के प्रशासनिक अधिकारियों की यात्रा पर रोक लगाने का ऐलान किया है। वहीं फ्रांस ने कहा है कि वह सैन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गद्दाफी, शासन, प्रतीक चिन्ह, बुलडोजर