विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2016

देश के माहौल के अनुसार नहीं ढाला गया है पाकिस्तान का लोकतंत्र : परवेज़ मुशर्रफ

देश के माहौल के अनुसार नहीं ढाला गया है पाकिस्तान का लोकतंत्र : परवेज़ मुशर्रफ
वॉशिंगटन: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान के शासन में अक्सर अहम भूमिका निभाई है क्योंकि लोकतंत्र को इसके माहौल के अनुसार नहीं ढाला गया है.

मुशर्रफ ने 'वाशिंगटन आइडियाज फोरम' में एक साक्षात्कार के दौरान कहा, "हमारी आजादी के बाद से सेना की हमेशा भूमिका रही है. सेना ने पाकिस्तान के शासन में बहुत अहम भूमिका निभाई है. इसका मुख्य कारण तथाकथित लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों का कुशासन रहा है." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की मूल कमजोरी यह रही है कि इस देश में माहौल के अनुसार लोकतंत्र को नहीं ढाला गया.

सैन्य तख्तापलट को बताया सही
मुशर्रफ ने देश में बार-बार हुए सैन्य तख्तापलट को सही बताते हुए कहा, "इसलिए सेना को राजनीतिक माहौल में जबरन घुसाया, खींचा जाता है, खासकर तब जब कुशासन जारी है और पाकिस्तान सामाजिक आर्थिक रूप से नीचे की ओर जा रहा है. लोग और जनता सैन्य प्रमुख की ओर भागती है और इस तरह सेना संलिप्त हो जाती है." उन्होंने कहा कि इस वजह से पाकिस्तान में सैन्य सरकारें रही हैं और सेना का कद उंचा है.

मुशर्रफ ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, "पाकिस्तान के लोग सेना को प्यार करते हैं और उससे बहुत उम्मीदें रखते हैं. इसलिए मुझे इस बात पर गर्व है कि सेना ने मुझे समर्थन दिया है क्योंकि मैं 40 साल तक उसके साथ रहा हूं. मैंने उनके साथ युद्ध लड़े. मैंने दो युद्ध लड़े और मैं कई कार्रवाइयों में उनके साथ रहा. इसलिए मुझे पता है कि उन लोगों ने ही मुझे चुना है." उन्होंने कहा, "इसलिए हमें पाकिस्तान जो कहता है, उसके हिसाब से राजनीतिक संरचना को ढालना होगा, नियंत्रण एवं संतुलन लागू करना होगा ताकि कुशासन नहीं हो सके और सेना को राजनीति में न आना पड़े." मुशर्रफ ने आरोप लगाया कि अमेरिका ने अपनी सुविधानुसार उनके देश का इस्तेमाल किया और उसे धोखा दिया.

उन्होंने कहा कि वह अपने देश वापस लौटने की योजना बना रहे हैं, "मुझे पता है कि यह मुकदमा पूरी तरह से राजनीतिक है लेकिन मुझे इसका सामना करना होगा. और जैसा कि वह कहते हैं कि इसमें कोई खतरा या फायदा नहीं है." हालांकि उन्होंने कहा, "यदि पाकिस्तान की सरकार ठीक से काम करती है तो वह वापस नहीं जाएंगे."

शासन करने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं
मुशर्रफ ने कहा, "वास्तव में मुझे वापस जाने और फिर से शासन करने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है. मैं केवल यह चाहता हूं कि लोग पाकिस्तान को ठीक से चलाएं, क्योंकि पाकिस्तान मेरा जुनून है." हालांकि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी वापसी के लिए कुछ शर्ते रखी हैं.

मुशर्रफ ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं मूर्ख नहीं हूं. इसलिए मैं वहां सही माहौल देखना चाहता हूं जिसमें राजनीतिक परिवर्तन के लिए तीसरी राजनीतिक शक्ति की संभावना हो. मैं मामलों को उस स्तर पर देखना चाहता हूं, जहां मेरी गतिविधियां प्रतिबंधित नहीं हों, भले ही मेरे उपर मामले चलते रहें." उन्होंने तर्क दिया, "मैं चाहता हूं कि मेरी गतिविधियों को प्रतिबंधित नहीं किया जाए क्योंकि मुझे अहसास है कि मैं जन समर्थन जुटाने में सक्षम रहूंगा, क्योंकि मुझे राजनीतिक तौर पर तीसरा मोर्चा बनाने की जरूरत है."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सैन्य शासन, पाकिस्तान लोकतंत्र, परवेज़ मुशर्रफ, Pakistan, Pak Army, Pakistan Democracy, Parvez Musharraf, Pervez Musharraf
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com