विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2017

चीन और यूरोपीय संघ में अच्छी रणनीतिक साझेदारीः शी चिनफिंग

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि उनके देश का समर्थन 'एकजुट, स्थाई, समृद्ध और खुले यूरोपीय संघ (ईयू)' के साथ है.

चीन और यूरोपीय संघ में अच्छी रणनीतिक साझेदारीः शी चिनफिंग
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग. (फाइल फोटो)
बीजिंग: जर्मनी दौरे पर आए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि उनके देश का समर्थन 'एकजुट, स्थाई, समृद्ध और खुले यूरोपीय संघ (ईयू)' के साथ है. शी ने मंगलवार को कहा कि चीन और यूरोपीय संघ दो महत्वपूर्ण विश्व शक्तियां हैं और दोनों के बीच अच्छी व व्यापक रणनीतिक साझेदारी है. चीन के राष्ट्रपति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्थितियां जितनी जटिल होंगी, चीन व ईयू का रिश्ता उतना ही महत्व ग्रहण करेगा.

ईयू के साथ शांति, विकास, सुधार और सभ्यता की साझेदारी का आह्वान करते हुए शी ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि चीन-जर्मनी संबंध प्रमुख और स्थिर भूमिका निभा सकते हैं. चीन के राष्ट्रपति मंगलवार को बर्लिन पहुंचे. यह उनकी जर्मनी की दूसरी यात्रा है. जर्मनी में वह जी-20 बैठक के लिए हैम्बर्ग भी जाएंगे. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: