विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2011

भारत के साथ मैत्री संबंध चाहता है पाक : गिलानी

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान और भारत के परस्पर मित्र देशों को भारत से यह आग्रह करना चाहिए कि वह दोनों देशों के बीच लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए कदम उठाये ताकि मुख्य मुद्दे कश्मीर के हल के लिए अनुकूल माहौल बनाया जा सके। गिलानी ने यह बात पाकिस्तान की यात्रा पर आए ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पीटर रिकेट्स और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ डेविड के साथ मुलाकात के दौरान कही। इस अवसर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा और रक्षा मंत्री अहमद मुख्तार भी मौजूद थे। गिलानी ने कहा कि दोनों देशों के परस्पर मित्र देश जैसे ब्रिटेन को भारत से यह आग्रह करना चाहिए कि वह सियाचिन और सर क्रीक जैसे मुद्दों को सुलझाने के लिए आगे बढ़े। इससे दोनों देशों के बीच कश्मीर के मुख्य मुद्दे को सुलझाने के लिए अनुकूल माहौल बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ मैत्री संबंध चाहता है और अब दोनों देशों ने वार्ता प्रक्रिया को फिर से बहाल करने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की आशा है कि यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी और इसका इस्तेमाल ठोस परिणाम निकालने के हित में किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गिलानी, भारत, पाक, संबंध, Gilani, India, Relation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com